25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flood in Bihar : गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में फिर से वृद्धि, महानंदा लाल निशान के ऊपर

भागलपुर : गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में फिर से वृद्धि हो रही है, वहीं महानंदा लाल निशान के ऊपर बह रहा है. महानंदा नदी का जलस्तर दो स्थानों पर 10 सेंटीमीटर की वृद्धि भी दर्ज की गयी है. तटबंध के भीतर के गांव में बाढ़ का पानी लोगों को परेशान कर रखा है. […]

भागलपुर : गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में फिर से वृद्धि हो रही है, वहीं महानंदा लाल निशान के ऊपर बह रहा है. महानंदा नदी का जलस्तर दो स्थानों पर 10 सेंटीमीटर की वृद्धि भी दर्ज की गयी है. तटबंध के भीतर के गांव में बाढ़ का पानी लोगों को परेशान कर रखा है. कटिहार में नदी का पानी अब शहरी क्षेत्र के निचले इलाके में फैलने लगी है. तटबंध के भीतर बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को प्रखंड मुख्यालय सहित दूसरे अन्य जगह जाने में आने जाने में अब भी कठिनाई हो रही है.

दूसरी तरफ गंगा व कोसी जलस्तर में वृद्धि होने लगी है. कारी कोसी का जलस्तर स्थिर है. गंगा के जलस्तर में अब फिर से बढ़ोतरी होने लगी है़ शनिवार को गंगा का जलस्तर बढ़ कर 34.95 मीटर तक पहुंच गया़ केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार जलस्तर में अभी और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है़ अभी प्रति 3 घंटा पर गंगा के जलस्तर में एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हो रही है़ दूसरी ओर बाढ़ के पानी में डूबने का सिलसिला जारी है.

शनिवार को भी कोसी-सीमांचल में छह से अधिक लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई है, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग लापता बताये जा रहे हैं. सुपौल के किसनपुर थाना क्षेत्र के बनैनियां गांव निवासी 50 वर्षीय मो मुशा 50 कोशी नदी की धारा में बह गये. मो मुशा बनैनियां से विस्थापित होकर कोसी पूर्वी तटबंध पर रह रहे थे, जो शनिवार की सुबह मजदूरी करने कोसी नदी उस पार पैदल जा रहे थे. कोसी की तेज धारा के कारण मो मुशा अधिक पानी में चले गये. अधिक पानी में जाने से लापता हो गया.

अररिया के सिमराहा थाना क्षेत्र की खवासपुर पंचायत अंतर्गत चकरघट्टा गांव में गुरुवार को पानी में डूबी युवती बबीता कुमारी का शव शनिवार सुबह गुरर्म्ही कामत टोला स्थित मंगलवाड़ी धार के समीप परिजनों ने बरामद किया. अररिया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन में त्रिशुलिया घाट के पास छह वर्षीय बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, छह वर्षीय आलिया तरन्नुम पिता शमसाद आलम अपने घर के बगल में अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रही थी. इस क्रम में मुंशी आसिफ के घर के सामने सड़क पर बच्ची का पांव फिसल गया. इससे वह सड़क किनारे परमान नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गयी. सहरसा के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के दिवारी परमिनिया सड़क के बीच स्थित एक पुलिया से गिरकर परमिनिया निवासी 40 वर्षीय मंटू मुखिया की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें