आयुक्त का निर्देश. भूमि विवाद के मामले चिह्नित कर समाधान करें
Advertisement
सभी एसडीओ 15 दिनों में भूमि विवाद मामलों की करेंगे समीक्षा
आयुक्त का निर्देश. भूमि विवाद के मामले चिह्नित कर समाधान करें प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में भागलपुर व बांका में भूमि विवाद मामलों के निष्पादन को लेकर समीक्षा भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने बुधवार को भागलपुर प्रमंडल के अंतर्गत भूमि विवाद एवं विधि व्यवस्था संबंधित समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि महीने में […]
प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में भागलपुर व बांका में भूमि विवाद मामलों के निष्पादन को लेकर समीक्षा
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने बुधवार को भागलपुर प्रमंडल के अंतर्गत भूमि विवाद एवं विधि व्यवस्था संबंधित समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि महीने में एक अंचल में पांच मापी और पांच अतिक्रमण के मामले जिसमें रास्ते के विवाद के मामले हो, उसका निबटारा करें. प्रमंडल के सभी अनुमंडल पदाधिकारी 15 दिनों में भूमि विवाद से संबंधित अंचलों के मामलों की समीक्षा करें. सभी पुलिस अधीक्षक भूमि विवाद के मामले पर नजर रखें.
विवादित मापी मामले में अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस बल का आकलन कर अधियाचना पुलिस अधीक्षक को भेजें, जिससे समय पर पुलिस मुहैया कराया जा सके. बड़े भूमि विवाद के मामले को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया. डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि साप्ताहिक बैठक अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी नियमित रूप से कर रहे हैं और भूमि विवाद के मामलों का निबटारा हो रहा है. आयुक्त ने कहा कि लोक शिकायत के मामलों का भी निबटारा हो और लोक शिकायत में दिये गये आदेश का भी क्षेत्रीय पदाधिकारी अनुपालन सुनिश्चित करें.
सरकारी जमीन पर यदि अतिक्रमण हो तो उसे हटायें. प्रमंडलीय आयुक्त ने टाइम बांड पर अंचलाधिकारी को भूमि विवाद के मामले में समय से निष्पादित करने का निर्देश दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा डीडीसी करें. गंभीर संवेदनशील विवादित मामले को अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वयं देंखेगे. आयुक्त ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्षा के जलों का संचयन करने की योजना पर तेजी से कार्रवाई करें. शहरी क्षेत्रों में झोपड़ी में रहने वाले भूमिहीन लोगों को बसाने की कार्रवाई करें.
निर्वाचन की समीक्षा के क्रम में वाहनों की बकाया भुगतान का भी निर्देश दिया. श्रावणी मेला में बसों के आवागमन रूट की समीक्षा आयुक्त ने की और ओवरलोडिंग पर एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया. मौके पर डीआइजी विकास वैभव, बांका के डीएम कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement