Advertisement
ठनके की चपेट में आने से 29 लोगों की गयी जान
भागलपुर/औरंगाबाद/नालंदा : बारिश के दौरान ठनका गिरने से पूर्व बिहार में 20, औरंगाबाद में सात व नालंदा में दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, जमुई में आठ, बांका में चार, भागलपुर में तीन, कटिहार में तीन, मुंगेर व अररिया में एक-एक की जान चली गयी. जमुई जिले के खैरा थाने की गरही […]
भागलपुर/औरंगाबाद/नालंदा : बारिश के दौरान ठनका गिरने से पूर्व बिहार में 20, औरंगाबाद में सात व नालंदा में दो लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, जमुई में आठ, बांका में चार, भागलपुर में तीन, कटिहार में तीन, मुंगेर व अररिया में एक-एक की जान चली गयी.
जमुई जिले के खैरा थाने की गरही पंचायत के सीतमाडीह गांव में स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे बच्चों के एक दल पर मंगलवार शाम ठनका गिर गया, जिससे दो बच्चों की मौत हो गयी. खैरा थाना क्षेत्र के सितमाडीह गांव स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय से बच्चे पढ़ाई कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान ठनके से गुलाम रब्बानी व मो सोहैल की मौत हो गयी. इसके अलावा 10 अन्य लोगों की जान चली गयी.
वहीं, औरंगाबाद के गोह में चार, रफीगंज में तीन की मौत हो गयी. मदनपुर के शिवगंज में वज्रपात होने से अनीता देवी, पनपतिया कुंवर व संजू देवी झुलस गयीं. वहीं, नालंदा जिले के बिहारशरीफ के दीपनगर थाने के विशुनपुर गांव के खंधे में चाचा-भतीजे की ठनके की चपेट में आने से मौत हो गयी. बारिश से बचने के लिए चाचा-भतीजा झोंपड़ी में छिप गये थे़ इसी दौरान ठनका गिर गया, जिससे मौत हा गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement