24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायागंज चौक पर नहीं लगेंगे ऑटो व वाहन, बन रहा पार्किंग स्थल

अस्पताल के मुख्य गेट से 200 मीटर पर किसी भी सवारी वाहन को नहीं लगने दिया जायेगा भागलपुर : मायागंज अस्पताल के पास चौक पर अब वाहनों के पार्किंग की नयी व्यवस्था सोमवार से लागू कर दी जायेगी. बरारी पुलिस और नगर निगम की ओर से भाड़ा सवारी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित कर […]

अस्पताल के मुख्य गेट से 200 मीटर पर किसी भी सवारी वाहन को नहीं लगने दिया जायेगा

भागलपुर : मायागंज अस्पताल के पास चौक पर अब वाहनों के पार्किंग की नयी व्यवस्था सोमवार से लागू कर दी जायेगी. बरारी पुलिस और नगर निगम की ओर से भाड़ा सवारी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह से ही ऑटो, रिक्शा, टोटो और एम्बुलेंस अलग अलग जगहों पर बने पार्किंग स्थल पर लगाये जायेंगे.
बरारी थानाध्यक्ष एसआइ सुनील कुमार झा ने बताया कि मायागंज अस्पताल के मुख्य गेट से 200 मीटर पर किसी भी सवारी वाहन को नहीं लगने दिया जायेगा. साथ ही निजी एम्बुलेंस को भी गेट से कुछ दूरी पर लगवाया जायेगा. नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ मिलकर मायागंज अस्पताल के आसपास स्थलों को चिन्हित किया गया है. इसमें ऑटो और ई रिक्शा के लिए मायागंज अस्पताल गेट के ठीक सामने सुधा डेयरी-अस्पताल चौक रोड पर सड़क किनारे एक खाली जमीन पर लगवाया जायेगा. इसके लिए रविवार को नगर निगम द्वारा उक्त जगह की साफ सफाई और मिट्टी भरने का कार्य किया जायेगा.
उक्त स्थल पर एक कतार में ऑटो और एक कतार में ई रिक्शा को लगवाया जायेगा. इसके अलावा उक्त रोड के दोनों किनार अवैध रूप से अतिक्रमण कर चल रहे दुकानों को हटाया जायेगा. एंबुलेंस के लिए मायागंज अस्पताल से बरारी थाना जाने वाले रास्ते पर चौक से कुछ दूरी पर लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए ऑटो चालकों, ई रिक्शा चालकों और एम्बुलेंस चालकों में से वॉलंटियर को चुना गया है. वे अपने साथी चालकों को अपने वाहनों को पार्किंग में लगाने के लिए प्रेरित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें