भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के ग्रेड ‘ए’ के संस्थान मारवाड़ी कॉलेज में जब प्रैक्टिकल की कक्षाएं नहीं होतीं, तो अन्य कॉलेजों की क्या स्थिति होगी, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है. बुधवार को पार्ट वन के फिजिक्स की प्रैक्टिकल परीक्षा में विवि के प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद निरीक्षण करने मारवाड़ी कॉलेज पहुंचे थे. प्रो प्रसाद ने प्रैक्टिकल लिख रहे छात्रों को एक उपकरण का नाम पूछा. छात्रों ने कहा-पता नहीं है सर. प्रो प्रसाद ने पूछा कि पता क्यों नहीं है. छात्रों ने कहा कि कभी पढ़ाया ही नहीं गया. फिर प्रो प्रसाद ने पूछा कि तो फिर लिख कैसे लिये.
Advertisement
ये कौन सा उपकरण है ? नहीं पता सर तो कॉपी पर लिखे कैसे ? चोरी करके सर
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के ग्रेड ‘ए’ के संस्थान मारवाड़ी कॉलेज में जब प्रैक्टिकल की कक्षाएं नहीं होतीं, तो अन्य कॉलेजों की क्या स्थिति होगी, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है. बुधवार को पार्ट वन के फिजिक्स की प्रैक्टिकल परीक्षा में विवि के प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद निरीक्षण करने मारवाड़ी कॉलेज पहुंचे थे. […]
इस पर छात्रों ने ईमानदारी से बताया कि चोरी करके लिखे सर. प्रतिकुलपति यहीं पर नहीं रुके. इसके तह में पहुंचने के लिए प्राचार्य से पूछताछ की. उनसे पूछा कि यह क्या हो रहा है आपके कॉलेज में. प्राचार्य ने सारी पोल उनके सामने खोल दी. प्राचार्य डॉ गुरुदेव पोद्दार ने कहा कि कॉलेज में फिजिक्स के दो ही नियमित शिक्षक हैं और दोनों शिक्षकों को विश्वविद्यालय ने पदाधिकारी बना दिया है. इस कारण दोनों शिक्षक विवि के काम में ही व्यस्त रह जाते हैं और दूसरी तरफ कॉलेज में पढ़ाई बाधित हो जाती है.
कॉलेज के दो भौतिकी के शिक्षक को विवि ने अधिकारी बना दिया है. प्रो केएम सिंह को सीसीडीसी व प्रो दीपो महतो को एनएसएस का विवि समन्वयक बना दिया गया है. ऐसे में कॉलेज क्या कर सकता है. ज्यादातर समय दोनों शिक्षक का वक्त विवि में ही बीत जाता है. छात्रों को पढ़ायेगा कौन और प्रैक्टिकल की कक्षा कैसे होगी. प्रोवीसी को समस्या से अवगत करा दिया गया है.
डॉ गुरुदेव पोद्दार, प्राचार्य, मारवाड़ी कॉलेज
प्रतिकुलपति ने प्राचार्य से पूछा यह क्या हो रहा है, प्राचार्य बोले-फिजिक्स में दो ही शिक्षक, दोनों को विवि ने बना दिया है पदाधिकारी
परीक्षा से एक्सटर्नल गायब मिले, इंटरनल शिक्षक थे मौजूद
मारवाड़ी कॉलेज में चल रही प्रैक्टिकल परीक्षा का औचक निरीक्षण किया. छात्रों को प्रैक्टिकल संबंधित कोई जानकारी ही नहीं है. परीक्षा में प्रो जगधर मंडल को एक्सटर्नल बनाया गया था. वे नदारद थे. छात्रों ने पहली बार प्रैक्टिकल के दौरान चोरी कर लिखने की बात बतायी. परीक्षा रोक कर पहले पढ़ाने, फिर परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है.
प्रो रामयतन प्रसाद, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू
परीक्षा रोकी, दिया निर्देश पहले पढ़ाएं, फिर लें परीक्षा
प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद के औचक निरीक्षण के दौरान एक्सटर्नल शिक्षक गायब थे. इंटरनल शिक्षक मौजूद थे. छात्रों ने उनसे कहा कि पहली बार प्रैक्टिकल रूम में आये हैं.
प्रोवीसी ने तत्काल प्रभाव से परीक्षा रोक दी. प्राचार्य को निर्देश दिया कि छात्रों को पहले प्रैक्टिकल करायें, फिर छात्रों की परीक्षा लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement