भागलपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रभात खबर की टीम ने बुधवार को उपस्थिति की पड़ताल की. कमोबेश सभी ‘बड़ी कुर्सियां’ खाली मिली. समय पर वे आये थे कि नहीं, पता नहीं. लेकिन समय से पहले कई कुर्सियों पर कोई नहीं था. दरअसल सरकारी दफ्तरों के बंद होने का समय शाम पांच बजे निर्धारित है.
Advertisement
दरवाजे पर लटका था ताला, खाली पड़ी थीं कुर्सियां
भागलपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रभात खबर की टीम ने बुधवार को उपस्थिति की पड़ताल की. कमोबेश सभी ‘बड़ी कुर्सियां’ खाली मिली. समय पर वे आये थे कि नहीं, पता नहीं. लेकिन समय से पहले कई कुर्सियों पर कोई नहीं था. दरअसल सरकारी दफ्तरों के बंद होने का समय शाम पांच बजे […]
लेकिन शाम 4.22 से 4.28 बजे तक डीपीओ स्थापना और डीइओ कार्यालय में जब जाकर देखा गया, तो नियोजित शिक्षकों के वेतन शाखा में ताला लगा था. स्थापना शाखा के बड़ा बाबू की कुर्सी खाली थी. उनके बगल में सामने लगा टेबुल भी खाली था. डीइओ कार्यालय में बड़ा बाबू की कुर्सी खाली थी, जबकि परीक्षा सेक्शन का गेट बंद था और उसकी कुंडियां रस्सी से बंधी हुई थी. बाकी कुर्सियों पर कर्मचारी मौजूद थे और अपने-अपने काम निबटा रहे थे.
उपस्थित कर्मचारियों ने कहा
उपस्थित कर्मचारियों ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतन सेक्शन के कर्मचारी शशि कुमार सीएफएमएस सेक्शन में काम निबटा रहे हैं. स्थापना शाखा के बड़ा बाबू की अनुपस्थिति पर किसी ने कुछ नहीं बताया. डीइओ कार्यालय के बड़ा बाबू के बारे में बताया कि वे चाय पीने गये हैं. वहीं परीक्षा सेक्शन का गेट बंद होने का कारण वहां के कर्मचारी के छुट्टी पर होना बताया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement