23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : पैन इंडिया के विदा होते ही वाटर वर्क्स में पानी की जांच दो दिन से हो गयी बंद

भागलपुर : पैन इंडिया एजेंसी के विदा होते ही वाटर वर्क्स में रोजाना पांच बार होने वाला पानी जांच का काम पिछले दो दिनों से बंद है. अब निगम पानी की जांच 15-15 दिनों में पीएचइडी के लैब से करायेगा. जलापूर्ति का काम देख रहे जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने कहा कि दो दिनों से […]

भागलपुर : पैन इंडिया एजेंसी के विदा होते ही वाटर वर्क्स में रोजाना पांच बार होने वाला पानी जांच का काम पिछले दो दिनों से बंद है. अब निगम पानी की जांच 15-15 दिनों में पीएचइडी के लैब से करायेगा. जलापूर्ति का काम देख रहे जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने कहा कि दो दिनों से जांच का काम बंद है.

नगर निगम वाटर वर्क्स के पानी की जांच हर 15-15 दिनों में पीएचइडी के लैब से करायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि एजेंसी से पहले जब निगम जलापूर्ति के काम को देख रही थी तो 15-15 दिनों में ही कराती थी. उन्होंने कहा कि हमें पता कि पानी में कब कितना केमिकल मिलाया जाये, ताकि पानी साफ रह सके.
पहले पांच बार होती थी पानी की जांच : वाटर वर्क्स के पानी की जांच एजेंसी द्वारा पांच बार करायी जाती थी. दो बार बुडको, कंसल्टेंसी और एजेंसी संयुक्त रूप से पानी की जांच एजेंसी के लैब में कराता था. वहीं, तीन बार एजेंसी और कंसल्टेंसी के द्वारा जो पानी इंटक वेल से पोखर में आता था और दूसरा जो पानी ट्रीटमेंट होकर सप्लाइ के लिए जाता था. एजेंसी के बिजनेस हेड ने बताया कि इसके अलावा हर दिन बोरिंग के पानी की भी जांच करायी जाती थी.
वार्ड 26 के कई मोहल्ले में नहीं पहुंच रहा पानी
दो मोहल्ले में जल संकट : इसी वार्ड के मिश्रा टोला और आनंदी लाल लेन में सप्लाइ का पानी पहुंच ही नहीं पा रहा है. यह स्थिति कुछ दिनों की नहीं बहुत दिनों से है, लेकिन इसका कोई उपाय नहीं निकल पा रहा है. दो दिनों से निगम जलापूर्ति का जिम्मा मिला है, अब यह देखना है कि निगम इस समस्या का समाधान कब तक करता है. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि वार्ड 26 और 24 के लिए दो पाइप लाइन है. जब पानी की सप्लाइ होती है तो दोनों मोहल्ले में पानी आ ही नहीं पाता है.
वार्डों में मोटर व बोरिंग दुरुस्त करने का काम शुरू : वहीं, वार्ड 42 के महेशपुर के पास खराब बोरिंग को ठीक कर दिया गया. उस बोरिंग से पानी की सप्लाइ शुरू कर दी गयी है. वहीं, वार्ड 41 के बंद पड़े बोरिंग के मोटर को ठीक करने का काम किया जा रहा है. जल-कल अधीक्षक ने बताया कि वार्ड 47 का भी बोरिंग खराब है उसे भी ठीक किया जायेगा.
वार्ड 26 के कई मोहल्ले में नहीं पहुंच रहा पानी
वार्ड 26 के मई मोहल्ले में अब भी सप्लाइ का पानी नहीं जा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड 26 के सुरखीकल काली स्थान के पास के बोरिंग से पानी बहुत कम निकल रहा है. बोरिंग के कुछ आगे पार्षद का आवास है.
पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि यह बोरिंग काफी पुराना है. मोटर से पानी कम निकल रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नये बोरिंग को लेकर कई बार मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त को पत्र लिख चुका हूं, लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल नहीं की गयी है.
एजेंसी की विदाई पर बोले बिजनेस हेड…अच्छी तरह चला रहा था काम, कोर्ट जाने का फैसला हेड क्वार्टर को लेना है
जलापूर्ति व्यवस्था और पाइप लाइन कार्यों से बुडको द्वारा टर्मिनेट किये जाने के बाद पैन इंडिया एजेंसी यहां से जाने से पहले अपने कागजी कार्य को पूरा करने में लगी है. एजेंसी के बिजनेस हेड राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि एजेंसी शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को अच्छी तरह से चला रहा था.
इसमें जनता व बुडको का पूर्ण सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि अभी मुझे जलापूर्ति व्यवस्था को नगर निगम को हैंड ओवर करने का पत्र मिला है. अभी तक टर्मिनेट और आगे की प्रक्रिया को लेकर बुडको का पत्र नहीं मिला है. एजेंसी को बुडको को हटाना था, इसलिए यह प्रक्रिया हो रही है, ऐसा मेरा मानना है. एजेंसी द्वारा कोर्ट में जाने की बात पर उन्होंने कहा कि यह फैसला हेडक्वार्टर को लेना है, मुझे नहीं. जो भी फैसला होता है हेड क्वार्टर का होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें