भागलपुर : सदर अस्पताल के एसएनसीयू में गंभीर शिशु को मां की गोद में देकर नर्स भर्ती करना ही भूल गयी. इधर, बच्चे को गोद में लेकर मां उसे फिर से भर्ती करने का इंतजार करती रही. चार घंटे से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी जब कोई सामने नहीं आया, तो परिजनों ने हो हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद दूसरे शिफ्ट में आयी नर्स ने भूल सुधार कर शिशु में वापस भर्ती किया.
Advertisement
गंभीर नवजात को मां की गोद में देकर भर्ती करना भूल गयी नर्स, हंगामा
भागलपुर : सदर अस्पताल के एसएनसीयू में गंभीर शिशु को मां की गोद में देकर नर्स भर्ती करना ही भूल गयी. इधर, बच्चे को गोद में लेकर मां उसे फिर से भर्ती करने का इंतजार करती रही. चार घंटे से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी जब कोई सामने नहीं आया, तो परिजनों ने […]
चार घंटे तक शिशु एसएनसीयू से रहा बाहर: गंभीर रूप से बीमार शिशु को एसएनसीयू में भर्ती किया गया था. मंगलवार को शिशु को वाॅर्मर से निकाल कर पहले शिफ्ट की नर्स ने मां की गोद में दूध पिलाने को दिया. मां बच्चे को दूध पिला रही थी, इस बीच नर्स का शिफ्ट खत्म होने के बाद शिशु को बिना वापस भर्ती किये ही वह अपने घर चली गयी.
दो बच्चे का इलाज वार्ड के इनक्यूबेटर व रेडियोथेरेपी मशीन में किया जा रहा था. करीब बारह बजे मां को शिशु दूध पिलाने के लिए दिया गया था.
परिजनों ने किया हंगामा तो हुआ एहसास
चार घंटे तक इंतजार करने के बाद भी जब शिशु को वार्ड में भर्ती नहीं किया गया. जिस वजह से शिशु की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजनों ने वार्ड के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया. यह देख वार्ड के अंदर से नर्स बाहर आयी. जिसके बाद मामले का उसे पता चला. परिजनों का आरोप था कि किसी ने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया.
हमें लगा नर्स खुद लेकर बच्चे को अंदर लेकर जायेगी. परिजनों के हंगामे के बाद नर्स ने अपनी गलती मानी और दोनों शिशु को फिर से भर्ती किया. इस बाबत अस्पताल प्रभारी डॉ एके मंडल ने कहा मामले की जानकारी ली जा रही है. दोषी को सजा मिले इसके लिए सिविल सर्जन को पत्र लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement