सुकून की तलाश में दूसरे मोहल्ले के दोस्त, रिश्तेदार व पहचान के लोगों के घर भटक रहे कॉलोनीवासी
Advertisement
आंदोलन की कीमत चुका रहे शिवपुरी के लोग, दो दिन से बिजली गायब
सुकून की तलाश में दूसरे मोहल्ले के दोस्त, रिश्तेदार व पहचान के लोगों के घर भटक रहे कॉलोनीवासी भागलपुर : बिजली विभाग 48 घंटे के बाद भी शिवपुरी कॉलोनी, तिलकामांझी में विद्युतापूर्ति नहीं करा सकी. लोगों को आंदोलन की कीमत इस तरह से चुकानी पड़ेगी, इसका अंदाजा उन्हें कतई नहीं था. बिजली नहीं रहने से […]
भागलपुर : बिजली विभाग 48 घंटे के बाद भी शिवपुरी कॉलोनी, तिलकामांझी में विद्युतापूर्ति नहीं करा सकी. लोगों को आंदोलन की कीमत इस तरह से चुकानी पड़ेगी, इसका अंदाजा उन्हें कतई नहीं था. बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति भी बाधित है. सुकून की तलाश में कॉलोनी के लोग दूसरे मोहल्ले में दोस्त, रिश्तेदार व पहचान के लोगों के घर भटक रहे हैं. हालांकि, बिजली विभाग की कोशिश है कि ट्रांसफॉर्मर बदल कर बिजली आपूर्ति की जाये. विभागीय इंजीनियर ने 30 घंटे बाद ट्रांसफॉर्मर बदल भी दिया और बिजली आपूर्ति बहाल भी करा दी. लेकिन आधे घंटे से ज्यादा देर तक नहीं रही.
दरअसल, खराब ट्रांसफॉर्मर को 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से बदलना था, लेकिन 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर भेज कर बदला गया. यानी, सोमवार मध्य रात्रि में ट्रांसफॉर्मर बदल कर चार्ज में लगाया गया. इसे मंगलवार सुबह छह बजे के करीब चालू किया. आधा घंटा के करीब बिजली आपूर्ति की गयी. इसके बाद से ट्रिप करने लगा. कॉलोनी के लोगों की शिकायत पर 100 केवीए के ट्रांसफॉॅर्मर भेजने की गलती स्वीकार की. ट्रांसफॉर्मर वापस मंगा कर फिर से 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर भेजा गया है, जो मंगलवार आधी रात तक बिजली सप्लाई नहीं हो सकी है. बता दें कि रविवार आधी रात से शिवपुरी कॉलोनी की बिजली ठप है. कॉलोनी के लोगों को तीन रात और दो दिन से बिजली नहीं मिली है.
मारपीट, रोड जाम तक हुआ था: बिजली को लेकर शिवपुरी कॉलोनी के लोगों ने सड़क जाम किया था. दरअसल, रविवार आधी रात को मेन लाइन ब्रेकडाउन से पूर्वी शहर की बिजली ठप हो गयी थी. सोमवार सुबह करीब पांच बजे मेन लाइन चालू हुआ. लेकिन, कॉलोनी का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया और इसके दो फेज से लोगों को बिजली नहीं मिलने लगी. शिकायत के बाद भी लोगों की सुनी नहीं गयी, तो लोग मायागंज उपकेंद्र पहुंच गये थे. वहां मारपीट की घटना हुई थी. इसके बाद लोगों ने जवारीपुर के पास रोड जाम किया था.
शहरी क्षेत्र में 24 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदलने के नियम की उड़ी धज्जियां : ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह सीएमडी प्रत्यय अमृत का सख्त निर्देश है कि शहरी क्षेत्र में 24 घंटे, तो ग्रामीण इलाके में 72 घंटे के अंदर ट्रांसफॉर्मर बदला जाये. शिवपुरी कॉलोनी में तय समय के अंदर ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलाने से नियम-शर्त की धज्जियां उड़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement