भागलपुर : बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव में महज दो दिन शेष रह गये हैं. शनिवार को भागलपुर एसोसिएशन के चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन करने के बाद सारा दमखम चुनाव प्रचार में झोंक दिया है.
Advertisement
मेंस एसोसिएशन चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
भागलपुर : बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव में महज दो दिन शेष रह गये हैं. शनिवार को भागलपुर एसोसिएशन के चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन करने के बाद सारा दमखम चुनाव प्रचार में झोंक दिया है. कोई पैदल, कोई बाइक से रैली निकाल, तो कोई चार चक्का वाहन से थाना समेत सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में […]
कोई पैदल, कोई बाइक से रैली निकाल, तो कोई चार चक्का वाहन से थाना समेत सभी पुलिस प्रतिष्ठानों में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार कर रहा है. भागलपुर पुलिस मेंस एसोसिएशन के लिए कुल आठ पदों के लिए तीन गुटों ने नामांकन दाखिल किया है.
तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के अगले दिन रविवार को सभी प्रत्याशी अपने अपने तरीके से अपने साथी सिपाही/हवलदार को वोट देने के लिए मनाते दिखे.
वहीं अपने साथी सिपाहियों के विभिन्न गुटों को लेकर सभी सिपाही/हवलदार असमंजस में हैं. उक्त चुनाव में भागलपुर पुलिस जिला बल के सभी हवलदार, पुरुष सिपाही, महिला सिपाही और चालक सिपाही उक्त चुनाव में अपने मतों का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं का कहना है कि वह कर्मठ, शिक्षित, स्वच्छ आचरण और उनकी परेशानियों के लिए आवाज उठाने वाले उम्मीदवार को वोट करेंगे.
किस पद के लिए किसने भरा पर्चा: समापति/अध्यक्ष पद के लिए सि जय प्रकाश, सि सुमेश कुमार, सि बंदन कुमार शर्मा.
उप सभापति/उपाध्यक्ष पद के लिए हव अजीताभ रंजन सिंह, सि मुकेश कुमार तिवारी, सि रितेश कुमार, सि अमसमंजस पासवान.
उपसभापति 2 पद के लिए सि. पितांबर कुमार राय, सि. मो तस्लीम, सि. प्रमोद कुमार भंडारी.
सचिव पद के लिए सि रंजीत कुमार पासवान, सि रामू रविदास, सि अजीत कुमार, हव परशुराम सिंह.
कोषाध्यक्ष पद के लिए सि विकेश कुमार पटेल, सि संजीत कुमार ठाकुर, सि जय कुमार सुमन.
संयुक्त सचिव पद के लिए सि मो मुराद आलम, सि राजीव कुमार, सि राजू कुमार यादव.
केंद्रीय सदस्य पद के लिए सि प्रकाश हेम्ब्रम, सि संदीप कुमार सोरेन, सि रंजन कुमार तिवारी.
अंकेक्षक पद के लिए मसि अभिलाशा कुमारी, मसि शोभामणि कुमारी, मसि रेशमी भारती, मसि सुनैना कुमारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement