23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के सभी 242 पंचायतों में खुलेंगे कृषि कार्यालय

भागलपुर : कृषि विभाग जिले के सभी 242 पंचायतों में कृषि कार्यालय खोलेगा. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 242 पंचायतों में से 32 पंचायतों में विभाग ने कार्यालय खोल दिया है. बची पंचायतों में इसे खाेलने की तैयारी चल रही है. जिले के सभी 16 प्रखंडों के 242 पंचायतों में कृषि कार्यालय […]

भागलपुर : कृषि विभाग जिले के सभी 242 पंचायतों में कृषि कार्यालय खोलेगा. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 242 पंचायतों में से 32 पंचायतों में विभाग ने कार्यालय खोल दिया है. बची पंचायतों में इसे खाेलने की तैयारी चल रही है. जिले के सभी 16 प्रखंडों के 242 पंचायतों में कृषि कार्यालय खोलने का मुख्य मकसद किसानों को घर तक जानकारी पहुंचाना है.

अभी पंचायतों में रहने वाले किसानों को कृषि योजना की जानकारी समय पर नहीं मिल पाती है. योजना की जानकारी के अलावा कृषि संबंधी जानकारी लेने के लिए उन्हें जिला कृषि कार्यालय आना पड़ता है. यह पहल खुद कृषि मंत्री ने की है. उन्हें शिकायत मिली थी कि किसानों को पंचायतों में कृषि व अन्य योजनाओं की जानकारीसमय से नहीं मिलती है. इस शिकायत के बाद यह निर्देश मंत्री ने दिया कि हर पंचायत में कृषि कार्यालय खोला जाये और किसानों को इस योजना की जानकारी सही से मिल सके. कृषि कार्यालय पंचायत भवन, सरकारी भवन, ई-कृषि किसान भवन में इसे खोला जायेगा. अगर ये भवन अन्य पंचायत में नहीं हैं, तो प्राइवेट भवन में भाड़ा पर कृषि कार्यालय खोला जायेगा.
कार्यालय में कृषि समन्वयक व पंचायत किसान सलाहकार बैठेंगे
पंचायत कृषि कार्यालय में कृषि समन्वयक और पंचायत कृषि सलाहकार बैठेंगे. ये कृषि समन्वयक और पंचायत किसान सलाहकार कार्यालय में किसानों को कृषि संबंधी जानकारी के अलावा कृषि योजना की जानकारी देंगे. इन कृषि कार्यालय के कार्यों की मॉनेटरिंग प्रखंड कृषि पदाधिकारी करेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी निगरानी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें