अंकित आनंद, भागलपुर : विगत माह शहर में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने से बचा लिया गया. समय रहते भागलपुर पुलिस एक्टिव हुई. लूट होने की आशंका पर पूरे शहर की पुलिस को अलर्ट किया गया. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच लाखों रुपये को ले जाया गया. भागलपुर पुलिस को विगत मई माह में ही यह सूचना मिली थी कि शहर के कुछ अपराधी भागलपुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन होने वाली टिकट बुकिंग के लाखों रुपये को बिना स्कॉर्ट के ही बैंक में जमा करने ले जाया जा रहा है
Advertisement
बिना स्कॉर्ट के ही ले जा रहे थे बुकिंग का कैश जमा करने
अंकित आनंद, भागलपुर : विगत माह शहर में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने से बचा लिया गया. समय रहते भागलपुर पुलिस एक्टिव हुई. लूट होने की आशंका पर पूरे शहर की पुलिस को अलर्ट किया गया. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच लाखों रुपये को ले जाया गया. भागलपुर पुलिस को विगत […]
. पुलिस की टीम ने पैसों की लूट की आशंका जतायी. मामले में एसएसपी, सिटी एसपी व सिटी डीएसपी समेत शहर के सभी सर्किल इंस्पेक्टरों और थानाध्यक्षों को इस बात की सूचना दी गयी. मामले में पुलिस द्वारा दो टीम बनायी गयी. एक टीम रेलवे टिकट बुकिंग के पैसों पर निगरानी रख रही थी.
वहीं, दूसरी टीम अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई थी. मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी, लेकिन शहर में एक बड़ी वारदात को होने से बचा लिया गया. इस संबंध में भागलपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक समेत बैंक शाखा के मुख्य प्रबंधक को पत्राचार किया गया. जिसमें पर्याप्त बलों की निगरानी में पैसों को ले जाने की बात कही गयी. जरूरत पड़ने पर स्थानीय पुलिस की भी मदद लेने की बात कही गयी.
रेलवे और बैंक प्रबंधन की लापरवाही, बाइक से जमा करने जाते थे. पैसा पुलिस को यह सूचना मिली थी कि भागलपुर रेलवे स्टेशन में टिकट बुकिंग का पैसा शहर के ही एक बैंक में प्रतिदिन जमा कराया जाता है. पूर्व में आरपीएसएफ बल के स्कॉर्ट में पैसों को बैंक में जमा करने के लिये ले जाया जाता था. पर आशंकित घटना की सूचना मिलने से कुछ माह पूर्व से बैंक शाखा की ओर से दो पहिया वाहन से पैसों को लाया और बैंक पहुंचाया जा रहा है.
जिसके बाद भागलपुर पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा बैंक शाखा प्रबंधक और रेलवे स्टेशन प्रबंधक से आग्रह किया गया कि आरपीएसएफ बल या बैंक सुरक्षा गार्ड के माध्यम से चार पहिया वाहन से उक्त पैसों को ले जाया जाये. विशेष परिस्थिति में स्थानीय थाना को सूचित कर स्कॉर्ट में सहयोग लिया जा सकता है. उक्त पत्राचार द्वारा बैंक और स्टेशन प्रबंधन भी सचेत हो गया. जिसके बाद भारी सुरक्षा के बीच कैश को पहुंचाया जाने लगा.
कुछ अपराधी बना रहे थे लूट की योजना
भागलपुर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि अपर्याप्त सुरक्षा में रेल के कर्मियों द्वारा कैश ले जाया जाता है और कुछ अपराधी उक्त पैसों की लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना प्राप्त होते ही प्रिवेंटिव कार्रवाई प्रारंभ की गयी. इसके अलावा संबंधित बैंक और रेलवे के अधिकारियों को भी इस बात से अवगत करा कर कैश को ले जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने को कहा गया.
आशीष भारती, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement