Advertisement
बारिश का पानी अब सीधे जायेगा गंगा में, स्ट्रोम ड्रेनेज का काम शुरू
भागलपुर : बारिश का पानी संचय कर गंगा में गिराने को लेकर भागलपुर में अमृत याेजना के तहत स्ट्रोम ड्रेनेज का काम बुडको ने शुरू कर दिया है. लगभग 31.23 करोड़ की योजना से काम को शुरू किया गया है. बुडको के द्वारा इस योजना पर काम किया जा रहा है. अभी बारिश का पानी […]
भागलपुर : बारिश का पानी संचय कर गंगा में गिराने को लेकर भागलपुर में अमृत याेजना के तहत स्ट्रोम ड्रेनेज का काम बुडको ने शुरू कर दिया है. लगभग 31.23 करोड़ की योजना से काम को शुरू किया गया है. बुडको के द्वारा इस योजना पर काम किया जा रहा है. अभी बारिश का पानी नाले से होकर ही गंगा तक पहुंचा है. इससे शहर में कई जगहों पर जल-जमाव स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
सीएमएस स्कूल रोड के पीछे बसे बैंक कॉलोनी के रास्ते इस काम को शुरू की दिया गया है. स्ट्रोम ड्रेन 14 किलो मीटर तक बनाया जायेगा. अब अलग से बनने वाले ड्रेन के सहारे बारिश का पानी सीधे गंगा में गिराया जायेगा.
पांच वार्ड में इस योजना पर होगा काम : स्ट्रोम ड्रेन का काम निगम के पांच वार्डों में किया जायेगा. वार्ड 19, 20, 21, 22 व 23 वार्ड में इस योजना पर काम किया जायेगा. इनमें से ज्यादातर वार्ड गंगा के किनारे स्थित हैं. ये ड्रेन पूरी तरह पैक रहेंगे और आम नालों से अलग रहेंगे. इसमें सिर्फ बारिश का पानी ही उतरेगा. सीएमएस स्कूल मैदान में ड्रेन को लेकर मैटेरियल गिराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement