भागलपुर : सदर अस्पताल में शीघ्र ही मरीजों को सिटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा पीपीपी मोड पर मिलेगी. सिटी स्कैन कराने वाले मरीजों से सीजीएचएच से 22 प्रतिशत कम दर पर फीस ली जायेगी. एमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह ने राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र भेजा है.
पत्र में बताया कि प्रदेश के 21 जिलों के सदर अस्पताल में पीपीपी मोड में सिटी स्कैन की सुविधा के लिए टेंडर फाइनल कर दिया गया है. इस जांच केंद्र को खोलने के लिए सदर अस्पताल परिसर में 800-1000 वर्गफीट क्षेत्रफल का कमरा, 70केवीए क्षमता का बिजली कनेक्शन कराना होगा. भागलपुर में सिटी स्कैन जांच का जिम्मा कल्पना नर्सिंग होम को मिला है. कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, किशनगंज, सहरसा, अररिया, पूर्णिया सदर अस्पताल में सिटी स्कैन के लिए जांच सेंटर खोला जायेगा.