भागलपुर : प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक अरविंद वर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिला शिक्षा कार्यालय के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला शिक्षा कार्यालय के डीपीओ स्थापना जनार्दन प्रसाद विश्वास व कई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शामिल हुए.
अब 18 व 25 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर पटना मुख्यालय जिले में पुस्तक क्रय का रिपोर्ट लेगा. शिक्षा निदेशक ने कहा कि सभी छात्रों के अकाउंट में किताब की खरीदारी के लिए पैसे ट्रांसफर हो गये हैं. 30 जून तक सभी बच्चों के पास किताब रहना चाहिये. जरूरत हो तो जिले के पुस्तक एजेंसी के साथ समन्वय कर हर सीआरसीसी में पुस्तक मेले का आयोजन करें. इस पहल से पंचायत व गांव के छात्रों को पुस्तक खरीदारी में परेशानी नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि अगर पुस्तक एजेंसी सहयोग नहीं करती है, तो कार्रवाई की जायेगी. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी 18 जून को समाप्त होगी. इसके बाद पुस्तक मेले का आयोजन करें. जिले के पाठ्य पुस्तक प्रभारी विजय कुमार तरुण ने बताया कि वर्ग प्रथम से पंचम तक 250 रुपये व वर्ग छह से आठवीं तक के प्रति छात्र-छात्राओं को 400 रुपये आवंटित किये गये हैं, जो पिछले वर्षों से अधिक है. बैंकों की शिथिलता की वजह से डीएम ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस संबंध में स्पष्ट आदेश निर्गत किया है.