भागलपुर : 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना के पहले फेज के पाइप लाइन और जल मीनार का काम कर रही पैन इंडिया एजेंसी ने लगभग तीन माह से काम बंद कर दिया है. बुडको ने एजेंसी को काम चालू करने को लेकर पत्र भेजा, लेकिन काम चालू नहीं किया गया. बुडको ने एजेंसी की कार्यशैली से नाराज होकर बुडकाे मुख्यालय पटना को प्रतिवेदन भेजा है. सोमवार को पटना में बुडको बोर्ड की बैठक होगी. अध्यक्षता विकास आयुक्त करेंगे. बोर्ड की बैठक में बुडको के कार्य की समीक्षा व पैन इंडिया एजेंसी के भाग्य का फैसला होगा.
Advertisement
विकास आयुक्त आज करेंगे बुडको बोर्ड की बैठक, पैन इंडिया एजेंसी पर होगा फैसला
भागलपुर : 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना के पहले फेज के पाइप लाइन और जल मीनार का काम कर रही पैन इंडिया एजेंसी ने लगभग तीन माह से काम बंद कर दिया है. बुडको ने एजेंसी को काम चालू करने को लेकर पत्र भेजा, लेकिन काम चालू नहीं किया गया. बुडको ने एजेंसी की कार्यशैली […]
बैठक में एजेंसी की ओर से जलापूर्ति योजना के पहले फेज पाइप लाइन और जल मीनार का काम बंद करने को लेकर फैसला लिया जायेगा. बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव, बुडकाे के एमडी, चीफ इंजीनियर, कार्यपालक अभियंता हिस्सा लेंगे.
460 किलो मीटर बिछनी है पाइप लाइन, मात्र 180 किलो मीटर ही बिछी : पैन इंडिया एजेंसी को जलापूर्ति योजना के पहले फेज में अगस्त 2019 तक शहर में 460 किलो मीटर पाइप लाइन बिछनी थी, लेकिन अभी तक मात्र 180 किलो मीटर पाइप बिछायी जा सकी है.
एजेंसी ने जून 2016 में पाइप बिछाने का काम शुरू किया था. पहले फेज में ही शहर में 19 जल मीनार का काम होना था, लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है. अभी पांच जल मीनार का काम हो पाया है, तो पांच पर काम चल रहा है. एजेंसी के कार्य को देखने के लिए बुडको के चीफ इंजीनियर भागलपुर आये थे. उन्होंने एजेंसी की जलापूर्ति योजना को देखा था. इस दौरान टीम ने इंटक वेल का भी निरीक्षण किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement