18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक ने धारक का फर्जी हस्ताक्षर कर लिया पांच लाख लोन

भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक जोसेफ आब्राहम हांसदा के विरुद्ध पांच लाख रुपये फर्जीवाड़ा का केस दर्ज हुआ है. बिहार ग्रामीण बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक श्याम सुंदर साह ने कोतवाली थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर […]

भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक जोसेफ आब्राहम हांसदा के विरुद्ध पांच लाख रुपये फर्जीवाड़ा का केस दर्ज हुआ है. बिहार ग्रामीण बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक श्याम सुंदर साह ने कोतवाली थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. वर्तमान में आरोपित प्रबंधक जोसेफ आब्राहम हांसदा बिहार ग्रामीण बैंक के मुंगेर शाखा में पदस्थापित हैं.

आवेदन के अनुसार प्रबंधक जोसेफ आब्राहम हांसदा के कार्यकाल में एक ग्राहक निर्मल कुमार झा और उनकी पत्नी कंचन झा ने संयुक्त रूप से दो फिक्सड डिपॉजिट कर कुल छह लाख पचास हजार रुपये जमा कराये थे. निर्मल कुमार झा ने 15 फरवरी 2019 को बैंक प्रबंधन से शिकायत की थी कि विगत दिसंबर 2018 से बैंक के की ओर से उनके बचत खाता में मासिक जमा नहीं किया गया है.
बैंक प्रबंधन के स्तर से जब शिकायत की जांच की गयी, तो पता चला कि निर्मल कुमार झा व उनकी पत्नी के फिक्सड डिपॉजिट खाते के विरुद्ध तत्कालीन प्रबंधक जोसेफ आब्राहम हांसदा ने निर्मल कुमार झा का फर्जी हस्ताक्षर कर और फर्जी दस्तावेज बनाकर फर्जी एफडीआर (फिक्सड डिपॉजिट रिसिप्ट) तैयार कर निर्मल कुमार झा के नाम पर एक स्कीम के तहत पांच लाख रुपये का लोन कर दिया.
लोन के तहत खाते में जमा हुई राशि को जोसेफ आब्राहम हांसदा और उनकी पत्नी सुमनलता मरांडी के संयुक्त खाते में ट्रांसफर कर लिया. शिकायतकर्ता वर्तमान प्रबंधक श्याम सुंदर प्रसाद साह ने तत्कालीन प्रबंधक जोसेफ आब्राहम हांसदा पर अपने पद का दुरुपयोग कर निर्मल कुमार झा के जाली हस्ताक्षर की कूटरचना करने और फर्जी लोन सृजित कर पांच लाख रुपये व सूद का जालसाजी कर गबन के उद्देश्य से राशि को अपने खाते में ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें