भागलपुर : सदर अस्पताल में पिछले साल से बिजली वायरिंग का काम चल रहा था. वायरिंग ठीक होने के कारण अब तक 10 पंखे जल गये. प्रभारी डॉ एके मंडल ने काम कर रहे ठेकेदार को हटा दिया और नये ठेकेदार को काम देने की तैयारी शुरू हो गयी. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह ने दी.
प्रभारी डॉ एके मंडल ने गुरुवार को सिविल सर्जन, डीएम, क्षेत्रीय अवर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, भागलपुर प्रमंडल, कमिश्नर को पत्र लिखकर बताया कि अस्पताल के विभिन्न विभाग में ठेकेदार से बिजली की वायरिंग करायी जा रही है. काम में लेटलतीफी और बार-बार गड़बड़ी को देखकर ऐसा निर्णय लिया गया.