27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉक्सो कोर्ट का उदघाटन, निरीक्षण भी

कोर्ट में आये मुव्वक्किल से करवाये हेल्प डेस्क प्याऊ व पॉक्सो कोर्ट का उद्घाटन भागलपुर : पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही अपने भागलपुर व्यवहार न्यायालय के निरीक्षण के दौरान बुधवार की सुबह 10 मिनट तक फैमिली कोर्ट में पक्षकारों के बीच बैठकर केस की सुनवाई को देखा. उस समय फैमिली कोर्ट के प्रधान […]

कोर्ट में आये मुव्वक्किल से करवाये हेल्प डेस्क प्याऊ व पॉक्सो कोर्ट का उद्घाटन

भागलपुर : पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही अपने भागलपुर व्यवहार न्यायालय के निरीक्षण के दौरान बुधवार की सुबह 10 मिनट तक फैमिली कोर्ट में पक्षकारों के बीच बैठकर केस की सुनवाई को देखा. उस समय फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश ब्रजेश कुमार पांडेय की अदालत में वर्ष 2018 में दायर शिल्पी कुमारी बनाम दीपू कुमार की सुनवाई चल रही थी.
इसमें वादी शिल्पी कुमारी की तरफ से अधिवक्ता रामकुमार मिश्रा जिरह कर रहे थे. प्रधान न्यायाधीश द्वारा शिल्पी कुमारी से केस को लेकर गवाही ली जा रही थी. इस केस के बाद वर्ष 2014 में दायर मनीषा कुमारी बनाम गुडलक कुमार पर सुनवाई शुरू हुई. मनीषा कुमारी की गवाही की प्रक्रिया को थोड़ी देर सुनने के बाद चीफ जस्टिस बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा से पूछे, वाद के ट्रायल के दौरान मेडियेशन में नहीं गये थे.
जवाब दिया हां, गये थे, पर बात नहीं बनी तो फिर यहां ट्रायल में आये. चीफ जस्टिस के फैमिली कोर्ट में सुनवाई के दौरान नाजिर अजीत को खोजा जा रहा था. उसे आवश्यक निर्देश दिया गया. अधिवक्ता रामकुमार मिश्रा के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत फैमिली मैटर में मेडियेशन से निबटारे पर जाेर दिया जाता है. मेडियेशन से वाद निबटारे पर संबंधित कोर्ट को एक प्वाइंट अधिक मिलता है. इस कारण कोर्ट के बजाय मेडियेशन से वाद निबटारे का प्रयास होता है.
उद्घाटन पर बोले चीफ जस्टिस: मैं नहीं, किसी मुव्वकिल से करवायें उद्घाटन : निरीक्षण के क्रम में चीफ जस्टिस ने व्यवहार न्यायालय के गेट पर हेल्प डेस्क के उद्घाटन पर सेशन जज एके पांडेय से कहा, मैं नहीं, आये किसी मुव्वकिल से उद्घाटन करवाएं. इसके बाद हेल्प डेस्क का उद्घाटन परबत्ती की राजलक्ष्मी पत्नी स्व घनश्याम मंडल ने किया. जमीन विवाद को लेकर चल रहे दीवानी मुकदमे की हाजिरी पैरवी के लिए वह आयी थी. वह भी अचानक उद्घाटन का प्रस्ताव मिलने पर अचंभित हो गयी. आने पर बताया कि अच्छा लगा, बड़े साहबों के बीच लाल फीता काटकर.
हेल्प डेस्क के बगल में ठंडे पानी के प्याऊ का बूढानाथ के दिनेश प्रसाद सिंह ने उद्घाटन किया. उसका अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में दीवानी वाद है. फिर पॉक्सो के नये कोर्ट भवन का सुलतानगंज से आयी रूबी खातून पति मो सजीर से करवाया गया. वहां पर भी अधिवक्ता के पास दीवानी वाद को लेकर आयी रूबी खातून को लाल फीता काटने के लिए बुलाया गया. वह भी काफी उत्साहित नजर आयी.
न्यायिक पदाधिकारियों का चैंबर देखा, परिसर के बाहर जमीन को भी : निरीक्षण के दौरान चीफ जस्टिस एपी शाही अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के रेकॉर्ड रूम, जेएम द्वितीय चंद्रभूषण भारती और जेएफ प्रथम शैलेश कुमार की कोर्ट का भी मुआयना किया. इस दौरान झोपड़ीनुमा वकीलों के चैंबर व पुराने भवनों के बारे में संघ अध्यक्ष अभयकांत झा, महासचिव संजय मोदी, स्टेट बार एसो के पीएन ओझा सहित अन्य से चर्चा की. उन्हें न्यायिक परिसर की सीमाओं व साथ लगते सरकारी कार्यालय की जानकारी दी गयी. उन्होंने जल्द ही वकीलों के चैंबर व चहारदीवारी के बारे में उचित कदम उठाये जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें