भागलपुर : भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी अजय मंडल की जीत के बाद विजय जुलूस निकाला गया. एक ओर एनडीए कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकला तो विजयी अजय मंडल ने भी जुलूस निकाल कर लोगों का अभिवादन किया. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एनडीए गठबंधन को मिले अपार बहुमत की खुशी में भागलपुर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
कार्यकर्ताओं ने 11 बजे से स्थानीय विद्यालय आनंद राम ढ़नढ़ांनिया सरस्वती विद्या मंदिर में टीवी स्क्रीन पर देशभर के चुनाव परिणाम को देखते रहे. शाम चार बजे कार्यकर्ताओं ने वहां से अल्पाहार करके ढोल नगाड़े के साथ विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय ने किया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार देश में जातिवाद की विकृति को लोगों ने नकार विकासवाद और राष्ट्रवाद के नाम पर नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहे. जातिवाद और संप्रदायवाद की राजनीति करने वालों को देश की जनता ने करारा जवाब दिया है.
मीडिया प्रभारी रोशन सिंह ने कहा कि भागलपुर ही नहीं देश की तमाम सीटों पर मिली एनडीए की जीत राष्ट्रवाद और विकासवाद की जीत है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता खुद को और राष्ट्र को सुरक्षित और अखंडित देख रही है. जनता बदलते परिदृश्य व भारत के नवनिर्माण में नरेंद्र मोदी को सबसे अग्रणी नेता मानती है.
नकारात्मक शक्ति को करारा जवाब देकर सकारात्मक ताकत को मजबूत किया, जिसका नतीजा आज हम सब के सामने है. कार्यकर्ताओं का बाजार के व्यवसायियों ने मिठाई खिला कर स्वागत किया और बधाई दी. विजय जुलूस खलीफाबाग चौक होते स्टेशन चौक, कोतवाली चौक फिर खलीफाबाग चौक होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंचा. विजय जुलूस में दर्जनों की संख्या में महिलाएं शामिल थी. लोगों ने खूब मिठाइयां बांटी, ढोल नगाड़े की धुन पर खूब थिरके व अबीर गुलाल लगा पटाखे छोड़े.
जुलूस में भाजपा के वरिष्ठ नेता हरवंशमणि सिंह, नरेश चंद्र मिश्रा, नभय चौधरी, सरस्वती कुमार, विजय कुशवाहा, मुकेश सिंह, सोनू घोष, दिलीप निराला, प्रो किरण सिंह, अजय कनोडिया, विपुल सिंह, उमा घोष, रोशन सिंह, संजय केजरीवाल, सुधीर भगत, देवव्रत सुनील सिंह, रामदेव साह, उमाशंकर, अभिनव कुमार, संजीव सिंह, मनीष दास, प्रिंस मंडल, लीना सिन्हा, निरंजन शाह,योगेश पांडे, प्रदीप जैन, मोंटी जोशी, अजीत गुप्ता, ज्ञानू गुप्ता, मोहित सिंह, अमरजीत साह, अनूपलाल साह, राजेश टंडन, चंदन पांडेय, सूरज शर्मा, मनीष मिश्रा, ओम कुमार, अभिषेक नागर, रोहित मिश्रा के अलावा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे.