भागलपुर : आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या डॉ पीयूष प्रभाजी का गुरुवार को कटिहार में चातुर्मास के लिए जाने के क्रम में भागलपुर में आगमन हुआ. साध्वी श्री कोलकाता से पदयात्रा करती हुई भागलपुर पधारी हैं. इनके साथ साध्वी श्री भावना श्री, साध्वी श्री सुधा कुमारी, साध्वी श्री दीप्ति प्रज्ञा विहार कर रही हैं.
नया बाजार स्थित तेरापंथ उपासना कक्ष में साध्वी श्री का मंगल प्रवचन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ श्रुति जैन और यावी बैद ने मंगलाचरण से किया. जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष रूपेश बैद ने साध्वी श्री का अभिनंदन किया. जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के अध्यक्ष हंसराज बेताला व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उज्जैन मालू ने साध्वी श्री के प्रति अपनी भावना व्यक्त की. महिला मंडल की तरफ से सरोज बोहरा ने अपना भक्तांबर के प्रति वक्तव्य दिया और साध्वी का अभिनंदन किया. भावना श्री ने उपस्थित जन समुदाय से साध्वी डॉ पीयूष प्रभा के प्रवास का पूरा लाभ लेने की बात कही.
साध्वी पीयूष प्रभा ने उपस्थित लोगों से अपने जीवन में सुधार लाने व छोटे-छोटे व्रतों को अपना कर जीवन को स्वस्थ बनाये रखने की बात कही. कार्यक्रम में टीकम चंद बेताला, लक्ष्मीपत बैद, गणेश बोथरा, अनीता बैद, सरोज बोहरा, महक बेताला, सपना मालू, श्रीति जैन, भावना बैद उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन उज्जैन मालू ने किया.