भागलपुर : सोमवार को भी शहर में बिजली की हालत दयनीय रही. शिवपुरी कॉलोनी में तार टूट कर गिर गया, तो सिकंदपुर स्थित कोबीबाड़ी जाने वाले रास्तों पर रविवार आधी रात से सुबह 10.30 बजे तक बिजली ठप रही. एमजी पथ पर भावना होटल के पास तो दोपहर में ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी.
शिवपुरी कॉलोनी में तार टूटने और सिकंदपुर पानी टंकी स्थित ट्रांसफॉर्मर का एक फेज डाउन होने की शिकायत लगभग एक ही समय में फ्यूज कॉल सेंटर को मिली. मगर, न तो समय से तार उठा और न फ्यूज बन सका. सुबह करीब 10 बजे तार उठा, तो इसके आधा घंटा बाद फ्यूज बना और बिजली आपूर्ति बहाल हुई. तार टूट कर गिरने और फ्यूज उड़ने की घटना रविवार आधी रात की है.