भागलपुर : निकाह के सर्टिफिकेट व तलाक के फतवा के लिए अब यहां-वहां दौड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी. मौलानाचक स्थित खानकाह-ए-शहबाजिया से सरकारी कागजात के रूप में निकाह के सर्टिफिकेट दिये जायेंगे. तलाक व खुला को लेकर यहां से फतवा भी जारी किया जायेगा. सरकार की ओर से जारी पत्र में खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी को सुन्नी मुस्लिम मैरेजेज एंड डाइवोर्सेज का रजिस्ट्रार बनाया गया है.
Advertisement
अब खानकाह शहबाजिया से मिलेगा निकाह का सर्टिफिकेट
भागलपुर : निकाह के सर्टिफिकेट व तलाक के फतवा के लिए अब यहां-वहां दौड़ लगाने की जरूरत नहीं होगी. मौलानाचक स्थित खानकाह-ए-शहबाजिया से सरकारी कागजात के रूप में निकाह के सर्टिफिकेट दिये जायेंगे. तलाक व खुला को लेकर यहां से फतवा भी जारी किया जायेगा. सरकार की ओर से जारी पत्र में खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन […]
खानकाह से मुस्लिम लॉ के तहत ही कार्य किये जायेंगे. बताया जा रहा है कि पूर्व में निकाह के सरकारी सर्टिफिकेट लेने के लिए लोगों को काफी परेशानी होती है. निजी स्तर पर प्राप्त किये गये सर्टिफिकेट मान्य नहीं होते थे. सरकार द्वारा सज्जादानशीन को अधिकृत किये जाने से मुस्लिम समाज में खुशी की लहर है.
सज्जादानशीन सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी ने कहा कि जिला स्तर पर खानकाह से लोग संपर्क कर सकते हैं. नियमानुसार ही काम किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार नेउन्हें रजिस्ट्रार बनाया है. सच्चाई व नियम के तहत ही सारा कुछ किया जायेगा. वहीं, सज्जादानशीन के रजिस्ट्रार बनने पर एक निजी स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक व छात्रों ने खानकाह पहुंच कर बधाई दी. फूलों का गुलदस्ता भेंट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement