21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुलतानगंज से बेतिया जा रही शिक्षिका की दो पुत्री ट्रेन से गायब, रेल पुलिस ने कहा- खुद खोज लो, मिल जायेगी

सुलतानगंज : बिहार में भागलपुर- मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार को सुलतानगंज से बेतिया जा रही खगड़िया के नवादा गांव की शिक्षिका रूपम कुमारी की दो बच्चियां छह वर्षीय सृष्टि व चार वर्षीय श्रुति गायब हो गयीं. शिक्षिका जब स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंची तो ट्रेन खुल रही थी. उसने दोनों बच्चियों को ट्रेन […]

सुलतानगंज : बिहार में भागलपुर- मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार को सुलतानगंज से बेतिया जा रही खगड़िया के नवादा गांव की शिक्षिका रूपम कुमारी की दो बच्चियां छह वर्षीय सृष्टि व चार वर्षीय श्रुति गायब हो गयीं. शिक्षिका जब स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंची तो ट्रेन खुल रही थी. उसने दोनों बच्चियों को ट्रेन की एक बोगी में चढ़ा दिया और जैसे-तैसे दूसरी बोगी पर चढ़ गयी. बरियारपुर स्टेशन पहुंचने पर बच्चियां उस बोगी से गायब थीं.

शिक्षिका ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चियों का कहीं पता नहीं चला. अंतत: रोते-बिलखते वह देर रात वापस सुलतानगंज लौट आयी. शिक्षिका ने सुलतानगंज रेल पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. उसने पुलिस को बताया कि वह बांका जिला के शंभूगंज के बीरनौधा गांव स्थित अपने मायके आयी थी. बेतिया में वह शिक्षिका है. मंगलवार को बेतिया जाने के लिए अपनी दोनों बच्चियों के साथ सुलतानगंज स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुंची. ट्रेन में काफी भीड़ थी. उसने दोनों बच्चियों को ट्रेन में चढ़ा दिया. इसी दौरान ट्रेन खुल गयी. आनन-फानन में वह दूसरी बोगी में चढ़ गयी. बरियारपुर जब ट्रेन पहुंची तो बच्ची को जिस बोगी में चढ़ाया था, वहां वे नहीं थीं.

जमालपुर, बरियारपुर, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर के रेल थाने में इसकी जानकारी दी गयी. सुलतानगंज रेल थाने में जब बुधवार को आवेदन देने पहुंची तो रेल पुलिस ने आवेदन लेने से इन्कार कर दिया. रेल पुलिस ने कहा कि खुद तलाश करो, मिल जायेंगी. बच्चियों की मामी बॉबी देवी, ममेरी बहन व भाई ने बताया कि रेल पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है. चार-पांच रेल थाने का चक्कर लगा चुके हैं. यहां पुलिस ने आवेदन लेने से भी इन्कार कर दिया. बुधवार को देर रात तक सुलतानगंज स्टेशन पर परिजन रेल पुलिस से गुहार लगाती रही. परिजन ने अपील की है कि यदि किसी को कहीं बच्चियों को पता चले तो मोबाइल नंबर 7294933327, 9939272742 पर जानकारी देने की कृपा करें.

कहती है रेल पुलिस

इधर रेल पुलिस ने बताया कि बच्चियों के लापता होने की सूचना परिजनों ने दी है. व्हाट्सएप्प ग्रुप पर सभी रेल थाने को इसकी सूचना दे दी गयी है. बच्चियों के फोटो भी शेयर किये गये हैं. कोई सुराग मिलते ही परिजनों को खबर कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel