चार नंबर प्लेटफॉर्म के फर्श को देख कर कहा, कहीं सही हीं लगा है टाइल्स, इसी तरह से लगता है क्या
कहा : प्लास्टिक की जगह स्टील का लगाये डस्टबीन
भागलपुर : पूर्व रेलवे के एजीएम एसएस गलहौत ने मंगलवार को भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने भागलपुर के वेस्ट रेलवे क्वार्टर का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में रेलवे कर्मियों के परिजनों ने एजीएम को कॉलोनी की समस्या के बारे में जानकारी दी. महिलाओं ने कहा कि कॉलोनी के सामने कई दिनों से कूड़ा रखा हुआ है.
लेकिन इसे हटाया नहीं जा रहा है. एजीएम को एक महिला ने कहा- सर क्वार्टर में झरना नहीं लगा हुआ है. इस पर एजीएम ने कहा कि क्वार्टर में पानी आता है कि नहीं. तो बताया गया कि आता है, लेकिन झरना नहीं है. एक महिला ने कहा सर क्वार्टर का बरामदा टपकता है. एक महिला ने कहा सर दरवाजा खराब है. एजीएम ने कहा- सभी समस्या को नोट किया जाये. उन्होंने क्वार्टर के अंदर भी देखा.
टूटे टाइल्स को जल्द ठीक कराने का दिया निर्देश : एजीएम ने एडीआरएम और अधिकारियों के साथ चार नंबर प्लेटफॉर्म की स्थिति को जाकर देखा. उन्होंने प्लेटफॉर्म के फर्श को जाकर देखा. कई जगहों पर टाइल्स से लेकर चेकर टाइल्स टूटा हुआ था. ये सब देख कर एजीएम ने कहा कि भाई ऐसे थोड़े ही होता है. यह सब क्या है. एक जगह मिट्टी और कई जगहों पर टाइल्स का मलबा देख कर कहा पीडब्लूआइ को कहा- ये सब क्या है बताओ. चार नंबर प्लेटफॉर्म पर डस्टबीन नहीं देख कर और एक जगह कचरा देख कर कहा कि स्टील के डस्टबीन को लगाया जाये. दो और तीन जगह पर लगे ग्रेनाइट वाले पत्थर जो नया लगाया गया था कि वह कई जगहों पर टूटा गया था. इसे देख कर कहा कि इसे ठीक करो नहीं तो कोई भी गिर जायेगा.