23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टपुवा : छह घरों में लगी आग, भारी नुकसान

पीरपैंती : एकचारी थाना अंतर्गत रानी दियारा पंचायत के टपुवा गांव में रविवार की दोपहर छह घरों में आग लग गयी. तीखी धूप में आग इतनी तेजी से फैली की घरों से कोई कुछ भी नहीं निकला सका. विधवा ईना देवी, बुधनी देवी, विपिन मंडल, नीतू देवी, मोहित मंडल व अजय मंडल के घरों के […]

पीरपैंती : एकचारी थाना अंतर्गत रानी दियारा पंचायत के टपुवा गांव में रविवार की दोपहर छह घरों में आग लग गयी. तीखी धूप में आग इतनी तेजी से फैली की घरों से कोई कुछ भी नहीं निकला सका.

विधवा ईना देवी, बुधनी देवी, विपिन मंडल, नीतू देवी, मोहित मंडल व अजय मंडल के घरों के सारे सामान जल कर राख हो गये. पूर्व मुखिया अमित कुमार, पंसस कन्हाई सिंह व संजय मंडल, सुनील सौरभ, पवन कुमार, मनोज कुमार, पुतुल देवी आदि ने एसडीओ को सूचना देकर अग्निशमन वाहन भेजने का अनुरोध किया.
किशनदासपुर के पास दमकल में खराबी आ गयी, जिससे उसे पहुंचने में देरी हो गयी और इधर सभी घर जल कर राख हो गये. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि गर्मी में अक्सर अगलगी के मामले सामने आते रहते हैं. इससे देखते हुए प्रशासन दियारा क्षेत्र में एक अग्निशमन वाहन की स्थायी रूप से व्यवस्था करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें