सन्हौला : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए मदारगंज रतनपुर के सीआरएफ जवान रतन कुमार ठाकुर के परिजनों को मेक्लियोड फार्मास्यूटिकल्स की ओर से मंगलवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी. शहीद के पिता रामनिरंजन ठाकुर को चेक सौंपते हुए आगे भी हरसंभव मदद करने की बात कही.
मेक्लियोड के जीएम माया शंकर ठाकुर, जोनल मैनेजर रमन कुमार ठाकुर, विकास वसंत, एरिया मैनेजर डॉ डीपी सिन्हा, डॉ हेमशंकर शर्मा, शुभानंद मुकेश, शिवेंद्र कर्ण, रविशंकर ने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सभी ने शहीद के पिता रामनिरंजन ठाकुर को सांत्वना दी. मौके पर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, पंसस प्रतिनिधि श्रवण कुमार व ग्रामीण मौजूद थे.