केंद्र पर लगा जैमर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व मोबाइल फोन वर्जित
Advertisement
हवाई चप्पल व हाफ शर्ट में परीक्षा रूम में मिलेगा प्रवेश
केंद्र पर लगा जैमर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व मोबाइल फोन वर्जित सारी तैयारी पूरी, परीक्षा सुबह नौ बजे से होगी भागलपुर : बीएड सत्र 2019-21 में नामांकन को लेकर बीएड कंबाइड इंटरेंस टेस्ट परीक्षा रविवार को होगी. 10 केंद्रों पर 7689 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. छात्रों को हवाई चप्पल, हाफ शर्ट में ही परीक्षा रूम […]
सारी तैयारी पूरी, परीक्षा सुबह नौ बजे से होगी
भागलपुर : बीएड सत्र 2019-21 में नामांकन को लेकर बीएड कंबाइड इंटरेंस टेस्ट परीक्षा रविवार को होगी. 10 केंद्रों पर 7689 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. छात्रों को हवाई चप्पल, हाफ शर्ट में ही परीक्षा रूम में प्रवेश मिलेगा. परीक्षा को लेकर केंद्रों पर जैमर लगाये गये हैं. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व मोबाइल फोन लेकर केंद्र पर आना वर्जित है.
परीक्षा शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस सुरक्षा के अलावा 13 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. परीक्षा के लिए बीएन कॉलेज 600 (गर्ल्स), महादेव सिंह कॉलेज 610 (पुरुष), मारवाड़ी कॉलेज 1050 (पुरुष), विवि बहुद्देशीय प्रशाल 600 (पुरुष), मुस्लिम डिग्री कॉलेज 610 (पुरुष), पूरणमल बोजोरिया बीएड कॉलेज 619 (पुरुष), शारदा झुनझुनवाला महिला कॉलेज 600 (गर्ल्स), एसएम कॉलेज 1100 (गर्ल्स), टीएनबी कॉलेज 1195 (गर्ल्स), टीएनबी लॉ कॉलेज 705 (गर्ल्स ) का केंद्र बनाया गया.
परीक्षा के लिए बनाये गये नोडल पदाधिकारी सह सीसीडीसी डॉ केएम सिंह ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे तक चलेगी. परीक्षा में छात्रों को ओएमआर शीट पर प्रश्नों का जवाब देना है. राज्य भर में कुल 89,705 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. कुल 124 केंद्र बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement