आइजी ने सिटी एसपी, डीएसपी और थानाध्यक्षों के साथ की बैठक
लोक सभा चुनाव को लेकर शनिवार को जोनल आइजी करेंगे बैठक
भागलपुर : आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर हैं. जिले में शांतिपूर्वक चुनाव करवाने को लेकर गुरुवार को एसएसपी के साथ हुई बैठक के बाद शुक्रवार को सिटी एसपी ने भी डीएसपी और थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने थानाध्यक्षों से जोनल आइजी द्वारा मांगे गये वांटेड व थानावार बूथों की विस्तृत रिपोर्ट की मांग की. बता दें कि शनिवार को जोनल आइजी जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श करेंगे.
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि जोनल आइजी द्वारा शनिवार को आगामी चुनाव को लेकर बैठक की जायेगी. जोनल आइजी की बैठक में जोन के सभी जिलों से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट की मांग की गयी है. जिसके आधार पर चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. सिटी एसपी की बैठक में सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों को उनके थानों व कार्यालय में पेंडिंग व निष्पादित वारंट के साथ कुर्की के आदेशों की सूची बनाकर सौंपेंगे. इसके अलावा उनके थाना में कितने वांटेड की गिरफ्तारी हुई है, कितना शराब अबतक रिकवर किया गया, इसकी भी कांड संख्या के साथ सूची बनाकर सौंपने का आदेश दिया गया है.
कितने अपराधियों के विरुद्ध सीसीए 3 और सीसीए 12 की कार्रवाई हुई इसकी भी सूची की मांग की गयी है. खासकर लोक सभा चुनाव में मतदान केंद्र (बूथ) की थानावार रिपोर्ट की मांग की गयी है. जिसमें सामान्य बूथ, संवेदनशील बूथ और नक्सली क्षेत्र के बूथों की श्रेणीवार रिपोर्ट की मांग की है. जोनल आइजी की बैठक से पूर्व एसएसपी पूरी रिपोर्ट का ब्योरा लेंगे. जिसके बाद वह जिला के अन्य अधिकारियों के साथ जोनल आइजी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे.