28 फरवरी को हुए छात्र संघ चुनाव के बाद कॉलेज का माहौल खराब हो गया था
भागलपुर : टीएमबीयू के दो कॉलेज के प्रभारी प्राचार्यों ने विवि को इस्तीफा भेज दिया है. जीबी कॉलेज नवगछिया के प्रभारी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिन्हा व जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्रभारी प्राचार्य डॉ विभांशु मंडल हैं. विवि सूत्रों के अनुसार डॉ अशोक कुमार सिन्हा ने इस्तीफे के पीछे खराब स्वास्थ्य को कारण बताया है.
साथ ही कहा कि 28 फरवरी को हुए छात्र संघ चुनाव के बाद कॉलेज का माहौल खराब हो गया था. वहीं, डॉ विभांशु मंडल ने दिये इस्तीफा में कहा कि कॉलेज की स्थिति काफी खराब है. इस कारण से इस्तीफा विवि को भेज दिया है. डॉ अशोक सिन्हा ने बताया कि करीब दो साल से इस पद पर थे. स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण इस्तीफा दिया.
वहीं, विभांशु मंडल ने कहा कि पद पर जब तक रहे ईमानदारी से काम किया. इसके बाद भी उनके ऊपर दुर्व्यवहार के आरोप लगाये जाते हैं. इस कारण इस्तीफा देना ही ठीक समझा. टीएनबी लॉ कॉलेज के प्रो मधुसूदन सिंह व एसएसवी कॉलेज कहलगांव के प्रभारी प्राचार्य रहे डॉ जयंत सिंह भी इस्तीफा दे चुके हैं.