– अमरपुर थाने के इंग्लिश मोड़ स्थित कुंडा पुल के समीप सोमवार को हुई थी घटना
– पिछले डेढ़ साल से गीता के पीछे पड़ा था आरोपित असलम
– मायागंज अस्पताल में महिला का हो रहा है इलाज, आरोपित गिरफ्तार
भागलपुर : बिहार में भागलपुरके अमरपुर थाना के इंग्लिश मोड़ स्थित कुंडा पुल के समीप गीता देवी पर हुए तेजाबी हमले में गंभीर रूप से झुलसी उनके आठ की मासूम बच्ची आरुषी की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि, तेजाबी हमले के बाद गंभीर रूप से झुलस चुकी गीता की एक आंख की रोशनी खत्म हो चुकी है.
गीतादेवी पर सोमवार को साइकिल मिस्त्री असलम ने तेजाब फेंक दिया. इसमें गीता की गोद में सोयी आठ माह कीआरुषी का पेट व सीना बुरी तरह झुलस गया. इलाज के दौरान जेएलएनएमसीएच में बच्ची की मौत हो गयी. आरोपित पिछले डेढ़ साल से गीता के पीछे पड़ा था.
गीता ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि गांव में ही मो असलम का घर है. एक वर्ष पूर्व वह उनका ऑटो चलाता था. इस वजह से रोज घर पर आता था. कई बार आरोपित ने उनके साथ गलत हरकत करने का भी प्रयास किया, जिसका वह विरोध करती थी, तो वह कहता था पति अनिल को छोड़ दो, मेरे साथ रहो. इस हरकत की जानकारी पति को जब हुई, तो उसे डांटकर भगा दिया गया.
इसके बाद वह साइकिल ठीक करने का काम करने लगा. दो माह पहले ही उन लोगों ने एक होटल खोला. दुकान और होटल की दूरी कम थी. इस वजह से असलम वहां आ जाता था. फिर उसने गलत हरकत का प्रयास किया. सोमवार को दोनों बेटी को लेकर घर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से असलम आया और तेजाब फेंक कर भाग गया. हादसे में गोद में सोयी बेटी बुरी तरह से झुलस गयी. दूसरी बेटी जो हाथ पकड़ कर सड़क किनारे खड़ी थी, उसपर भी तेजाब गिरा, तेजाब से उसकी आंख की रोशनी खत्म हो गयी है. पुलिस ने बताया कि आरोपित असलम को गिरफ्तार कर लिया गया है.