27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए चाय दुकान व पेशाब लगे, तो झाड़ी ढूढ़ने की है मजबूरी

भागलपुर : शुक्रवार की रात 12 बजे से पथ परिवहन निगम ने बस का किराया तो बढ़ा दिया, लेकिन सुविधा के नाम पर बस स्टैंड में यात्रियों को पानी और शौचालय तक के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ता है. हालात यह है कि, यहां यात्रियाें को बस के इंतजार में बैठने के लिए भी […]

भागलपुर : शुक्रवार की रात 12 बजे से पथ परिवहन निगम ने बस का किराया तो बढ़ा दिया, लेकिन सुविधा के नाम पर बस स्टैंड में यात्रियों को पानी और शौचालय तक के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ता है. हालात यह है कि, यहां यात्रियाें को बस के इंतजार में बैठने के लिए भी कोई सुविधा मौजूद नहीं है.

बदहाल है शौचालय, महिला यात्रियों को होती है परेशानी : सबसे बड़ी बात यह है कि यात्रियों के लिए न तो यहां शौचालय की सुविधा है और न ही एक अदद सा यूरिनल. ऐसे में महिला यात्रियों को यहां काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्टैंड में अगर बारिश तेज हो जाये, उन्हें सिर छिपाने के लिए भी शेड के अभाव में आस-पास की दुकानों में आसरा लेना पड़ता है. एक मात्र यात्री शेड है भी तो काफी पुराना और जर्जर हो चुका है.
रात होते ही छा जाता है अंधेरा : स्टैंड में सुरक्षा का घोर अभाव है. रात होते ही स्टैंड में अंधेरा कायम हो जाता है. रात के समय एकाध बल्ब ही जलता है. जबकि इस स्टैंड पर पूर्णिया, बेगूसराय, कटिहार व बांका समेत कई जिलों की बसें आती हैं. स्टैंड में स्ट्रीट लाइट तक नहीं है.
3.40 लाख की लागत से होगी बोरिंग : पथ परिवहन निगम के कार्यालय अधीक्षक ज्योर्तिमय झा ने बताया कि स्टैंड परिसर में 3.40 लाख रुपये की लागत से बोरिंग होगा. बोरिंग हो जाने के बाद यात्रियों को पानी की सुविधा के साथ ही निगम की बसों की धुलाई का काम भी आसानी से हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें