भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक के समीप यूको बैंक के एटीएम में एक शातिर ने रुपये निकासी करने में मदद के बहाने निजी स्कूल की शिक्षिका का एटीएम बदल लिया. एटीएम बदले जाने के बाद चार दिनों तक शातिर ने विभिन्न जगहों से एटीएम से रुपये की निकासी की और ऑनलाइन शॉपिंग भी किया. इस दौरान शातिर ने शिक्षिका के एटीएम से कुल 40 हजार की निकासी कर ली. केस दर्ज किये जाने के बाद सिटी डीएसपी ने एटीएम पहुंचकर मामले की जांच की. घटना 15 फरवरी की है.
हबीबपुर थाना क्षेत्र के चम्बेलीचक की रहने वाली निजी स्कूल की शिक्षिका रेशमा पैसों की निकासी के लिए गुड़हट्टा चौक के समीप एटीएम से पैसे निकालने पहुंची थी. यहां पैसों की निकासी नहीं होने के बाद एटीएम के बाहर खड़े एक अज्ञात युवक ने मदद की बात कह शिक्षिका से एटीएम ले लिया और कोड पूछ प्रयास करने लगा. इसी दौरान शातिर युवक ने धोखे से उनका एटीएम बदल लिया. शिक्षिका एटीएम के ठीक उपर प्रथम तल पर मौजूद यूको बैंक में मैनुअल तरीके से पैसे की निकासी की. दो दिनों के बाद निकासी का मैसेज आने पर धोखाधड़ी का पता चला.