24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सरोज बने भागलपुर के नये सिटी एसपी

भागलपुर को तीन साल बाद मिला सिटी एसपी विजय कुमार बने सीटीएस के प्राचार्य मनोज कुमार सुधांशु बने कहलगांव के एसडीपीओ भागलपुर : तीन साल से खाली भागलपुर सिटी एसपी के पद पर सोमवार को गृह विभाग द्वारा पोस्टिंग की गयी. पटना में बतौर सदर एसडीपीओ पदस्थापित सुशांत कुमार सरोज का स्थानांतरण कर भागलपुर का […]

भागलपुर को तीन साल बाद मिला सिटी एसपी

विजय कुमार बने सीटीएस के प्राचार्य
मनोज कुमार सुधांशु बने कहलगांव के एसडीपीओ
भागलपुर : तीन साल से खाली भागलपुर सिटी एसपी के पद पर सोमवार को गृह विभाग द्वारा पोस्टिंग की गयी. पटना में बतौर सदर एसडीपीओ पदस्थापित सुशांत कुमार सरोज का स्थानांतरण कर भागलपुर का नया सिटी एसपी बनाया गया है. इससे पूर्व 1 अगस्त 2015 को सिटी एसपी के रूप में अवकाश कुमार की तैनाती भागलपुर में हुई थी. भागलपुर सिटी एसपी के रूप में उनका कार्यकाल महज आठ माह आठ दिन का ही था.
कहलगांव एसडीपीओ हुए कैमूर के एसपी
कहलगांव के एसडीपीओ सह एएसपी दिलनवाज अहमद को कैमूर जिला का एसपी बनाया गया है. आइपीएस के रूप में प्रोन्नत होने के बाद वह अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे. इसके अलावा सीटीएस के प्राचार्य के रूप में विजय कुमार को बनाया गया है. वह इससे पहले बेतिया डीआइजी कार्यालय में बतौर एएसपी कार्यरत थे. वहीं भागलपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किरण कुमार गोरख जाधव को पटना सदर का एसडीपीओ बनाया गया है.
भागलपुर के नवप्रोन्नत डीएसपी की हुई पोस्टिंग
भागलपुर पुलिस बल के पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) से डीएसपी के पद पर प्रोन्नत किये गये चार पदाधिकारियों की पोस्टिंग कर दी गयी है. इसके अलावा भागलपुर के डीएसपी मुख्यालय 1 मनोज कुमार सुधांशु को कहलगांव का एसडीपीओ बनाया गया है. नवप्रोन्नत डीएसपी विजय कुमार 1(इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर) को डीएसपी विशेष शाखा बनाया गया है. इंद्रजीत बैठा(पुलिस ऑफिस) को सारण का यातायात डीएसपी बनाया गया है. अमरनाथ प्रसाद(तातारपुर थानाध्यक्ष) को अपराध अनुसंधान विभाग का डीएसपी बनाया गया है. वहीं राजेंद्र प्रसाद(सुल्तानगंज अंचल इंस्पेक्टर) को बिहार सैन्य पुलिस 11 का डीएसपी बनाया गया है. नवप्रोन्नत डीएसपी में विजय कुमार, अमरनाथ प्रसाद, इंद्रजीत बैठा और राजेंद्र प्रसाद शामिल हैं.
भागलपुर को मिले दो नये डीएसपी
भागलपुर में डीएसपी मुख्यालय 1 और 2 पर नये अधिकारियों की पोस्टिंग की गयी है. डीएसपी मुख्यालय 1 को कहलगांव एसडीपीओ बनाये जाने के बाद इसपर अजीत कुमार को पदस्थापित किया गया है. वहीं डीएसपी मुख्यालय 2 के रूप में सुनील कुमार पदभार संभालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें