वीडियो कांफ्रेंसिंग में कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लक्ष्य से कम सत्यापन होने पर लगायी फटकार
भागलपुर : कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लक्ष्य से कम सत्यापन होने पर जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि भागलपुर जिला की प्रगति अत्यंत दयनीय स्थिति है. 24 घंटे के अंदर कृषि समन्वयक शत-प्रतिशत सत्यापन करके आवेदन को आगे बढ़ायें. कम से कम 60 प्रतिशत आवेदन का सत्यापन नहीं करने वाले कृषि समन्वयकों पर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी.
36 घंटे तक नहीं होगा आवेदन, सत्यापन में होगी सुविधा : उन्होंने निर्देश दिया कि 18 फरवरी के दोपहर 12 बजे से 19 फरवरी के रात्रि 12 बजे तक डीबीटी पोर्टल बंद रहेगा. इस दौरान आवेदन नहीं किया जा सकेगा. पूरी तरह से सत्यापन का काम होगा. किसान 20 फरवरी के बाद ही किसान पंजीकरण व आवेदन कर सकेंगे. कृषि समन्वयक शत-प्रतिशत सत्यापन करके अंचलाधिकारी को आगे बढ़ायेंगे. अंचलाधिकारी आगे एडीएम को. अपर समाहर्ता-राजस्व राजेश कुमार राजा ने बताया कि चुनाव संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण मुख्यालय से बाहर थे. इससे सत्यापन का काम नहीं हो पाया.
अब लगातार आवेदन का सत्यापन किया जायेगा और शत-प्रतिशत काम पूरा होगा. सोमवार तक 26742 आवेदन किया गया है. कृषि समन्वयक के स्तर से 1649 आवेदन का सत्यापन किया गया. अंचलाधिकारी के स्तर से 144 आवेदन का सत्यापन किया गया. एडीएम के स्तर से सत्यापन का काम शुरू हो गया. इससे पहले केवल कृषि समन्वयक के स्तर से ही सत्यापन हो रहा था. जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने किसानों से अपील की है कि वे घबराये नहीं कि उनका आवेदन नहीं हो पा रहा है. दरअसल आवेदन लगातार होता रहेगा. अभी इसका समय सीमा तय नहीं की गयी है.