17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : कमिश्नर ने जिस सड़क काे दोबारा बनवाया था, वह फिर से क्षतिग्रस्त

भागलपुर : आयुक्त ने विभागीय पदाधिकारी की झूठ पकड़ कर जिस रोड को दोबारा बनवाया, वह फिर से क्षतिग्रस्त होने लगी है. दोबारा बनी सड़क तीन माह भी ठीक नहीं रह पायी. वहीं अभी रोड निर्माण प्रोजेक्ट भी अधूरा है और यह तय समय से पीछे चल रहा है. यह हाल है भागलपुर से फरक्का […]

भागलपुर : आयुक्त ने विभागीय पदाधिकारी की झूठ पकड़ कर जिस रोड को दोबारा बनवाया, वह फिर से क्षतिग्रस्त होने लगी है. दोबारा बनी सड़क तीन माह भी ठीक नहीं रह पायी. वहीं अभी रोड निर्माण प्रोजेक्ट भी अधूरा है और यह तय समय से पीछे चल रहा है. यह हाल है भागलपुर से फरक्का को जोड़ने वाली इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर एनएच 80 रोड की. 10 जनवरी को ही इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर तक सड़क बननी थी मगर, अभी सबौर से लेकर मसाढ़ू पुल तक जगह-जगह काम अधूरा है.

वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज से सबौर के बीच दोबारा में क्षतिग्रस्त सड़क उखाड़ कर बनायी गयी है. जहां-जहां पर उखाड़ कर सड़क बनायी गयी, वही हिस्सा धंस गया है, तो कहीं फट गया है. मेटरियल उखड़ गया है और फिर से गड्ढे बनने लगे हैं. इससे जाहिर होता है कि दोबारा में हुआ कार्य भी गुणवत्तापूर्ण नहीं था.
गलत रिपोर्ट पर सख्त हुआ था प्रशासन
अगस्त में एनएच विभाग ने ने गलत रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कहा गया था कि काम पूरा हो गया था, बाद में वाहनों के दबाव के कारण सड़क टूटने लगी थी. जबकि सड़क बनी ही नहीं थी. इस पर विभाग से स्पष्टीकरण भी पूछा गया था. यानी, सबौर से रामजानीपुर तक एनएच की जर्जर हालत पर प्रशासन गंभीर नजर आया था. कमिश्नर एनएच के काम की खुद निगरानी कर रहे थे. उन्होंने एनएच के काम और इंजीनियर व ठेकेदार के कारनामे से संबंधित कार्रवाई की रिपोर्ट भी पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को भेजी थी.
मसाढ़ू पुल बनाने का डेडलाइन खत्म अभी शुरू भी नहीं हुआ निर्माण
मसाढ़ू पुल बना कर तैयार करने का डेडलाइन खत्म हो गया है मगर, अभी तक निर्माण शुरू भी नहीं हो सका है. जबकि, टेंडर ढाई साल पूर्व ही हुआ है. पुल का निर्माण जमीन अधिग्रहण के पेच में फंसा है. हालांकि, अधिकारी का कहना है कि जमीन अधिग्रहण प्रक्रियाधीन है. जल्द ही भूस्वामियों से एनएच के नाम हस्तांतरित हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें