19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से गिरकर महिला यात्री घायल

कुंभ स्नान कर घर लौट रही थी महिला देवघर/कहलगांव : जसीडीह स्टेशन के पास चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक 45 वर्षीय महिला यात्री गिर कर घायल हो गयी. घायल महिला गीता देवी भागलपुर के कहलगांव के सलेमपुर की रहनेवाली है. उसे आरपीएफ ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. आरपीएफ एएसआइ रामू कुमार ने […]

कुंभ स्नान कर घर लौट रही थी महिला

देवघर/कहलगांव : जसीडीह स्टेशन के पास चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक 45 वर्षीय महिला यात्री गिर कर घायल हो गयी. घायल महिला गीता देवी भागलपुर के कहलगांव के सलेमपुर की रहनेवाली है. उसे आरपीएफ ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
आरपीएफ एएसआइ रामू कुमार ने बताया कि महिला अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान कर 12328 उपासना एक्सप्रेस ट्रेन से वापस भागलपुर लौट रही थी. सभी यात्री काे किऊल स्टेशन पर उतरना था, लेकिन ट्रेन में नींद लग जाने से वह किऊल में नहीं उतर सकीं. ट्रेन जसीडीह स्टेशन से खुलने के क्रम में महिला की नींद खुली, तो चलती ट्रेन से महिला अपने परिवार के सदस्य के साथ उतरने की कोशिश करने लगी.
इस कारण वह ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद पुलिसकर्मी ने ट्रेन को रोकवा कर महिला को निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें