भागलपुर : प्राइवेट लाइनमैन की सेवा जिस एजेंसी से ली जा रही थी, उसे पहले नियम व शर्तों के अनुरूप काम नहीं कर पाने के आरोप में न केवल हटाया, बल्कि एफआइआर तक दर्ज कराया और अब उसी कार्य एजेंसी को फिर से रखने की कवायद की जा रही है. कार्य एजेंसी के साथ हटाये गये करीब 18 प्राइवेट लाइनमैन को भी वापस रखने की पहल हो रही है.
बिजली विभाग के जिस प्रमंडल स्तर से कार्य एजेंसी एवं प्राइवेट लाइनमैन को हटाया, वहां से अब विद्युत आपूर्ति अंचल, भागलपुर से पैरवी की जा रही है. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर श्रीराम सिंह से विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बांका के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बालाजी इलेक्ट्रीकल्स नामक कार्य एजेंसी को पुन: कार्य आवंटन करने का दिशा-निर्देश मांगा है.
सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के नाम लिखे गये पत्र में उल्लेख है कि जांच पदाधिकारी द्वारा अंतरिम प्रतिवेदन में प्राथमिकी में नामित दोषी एजेंसी एवं सभी 18 प्राइवेट लाइनमैन (मानव बल) के संबंध में साक्ष्य की कमी उल्लेखित करते हुए कांड का अनुसंधान बंद किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बांका द्वारा ने जांच पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन को संपुष्ट किया है.