Advertisement
नवगछिया में ट्रैफिक रेगुलेशन टीम नहीं, जवानों को जाम हटाने का जिम्मा
भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिला में ट्रैफिक रेगुलेशन टीम नहीं होने का खामियाजा इन दिनों भागलपुर शहरी क्षेत्र को भुगतना पड़ रहा है. आये दिन नवगछिया क्षेत्र में लगने वाले जाम की वजह से भागलपुर शहरी क्षेत्र से नो इंट्री के समय ट्रक पास नहीं कर पाते हैं. नतीजतन भागलपुर शहरी क्षेत्र में ट्रकों की […]
भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिला में ट्रैफिक रेगुलेशन टीम नहीं होने का खामियाजा इन दिनों भागलपुर शहरी क्षेत्र को भुगतना पड़ रहा है. आये दिन नवगछिया क्षेत्र में लगने वाले जाम की वजह से भागलपुर शहरी क्षेत्र से नो इंट्री के समय ट्रक पास नहीं कर पाते हैं.
नतीजतन भागलपुर शहरी क्षेत्र में ट्रकों की लंबी कतार लग जाती है. नवगछिया में ट्रैफिक को रेगुलेट करने लिये पुलिस लाइन के बल, होमगार्ड जवान और थानों के बल का सहारा लिया जाता है.
जाम के पीछे के मुख्य कारणों में नवगछिया पुलिस के पास बलों की कमी भी बतायी जा रही है. इधर जाम से निपटने के लिये नवगछिया एसपी के स्तर से भागलपुर जिलाधिकारी से होमगार्ड जवानों की मांग को लेकर पत्र भेजा गया है.
क्या कहती हैं नवगछिया एसपी
नवगछिया एसपी निधि रानी ने बताया कि नवगछिया में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिये कोई विशेष ट्रैफिक रेगुलेशन टीम नहीं है. इसके लिये पुलिस लाइन के बल, होमगार्ड जवान और संबंधित थानों के बल की मदद ली जाती है. ट्रैफिक कंट्रोल के लिये जाह्नवी चौक पर तीन शिफ्ट में 15 जवानों को लगाया गया है.
ब्लॉकेज ने बढ़ा दी शहर की परेशानी
शहर में ट्रकों का रैला चौथे दिन रविवार को भी भागलपुर शहर में लगा रहा. इसका कारण न तो विक्रमशिला सेतु पर ट्रकों का खराब होना था और न ही ट्रक चालक अपने वाहनों को सड़क पर लगा कर सोये थे.
जाम की वजह एक ही थी कि नवगछिया स्थित एनएच 31 पर ट्रकों का ब्लॉकेज, जिससे भागलपुर शहर में लगे ट्रक एनएच 31 पर नहीं जा पा रहे थे. नवगछिया जीरोमाइल चौक पर न तो अफसर दिखे और न ही कर्मी.
जोनल आइजी ने जाम को लेकर लिया संज्ञान
जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने बताया कि फरक्का पुल मरम्मत का कार्य को पूरा होने में संभावित तीन माह का वक्त लग सकता है. इसके लिये नवगछिया एसपी को जरूरत के अनुसार पुलिस बलाों का आकलन कर शनिवार तक पत्र सौंपने को कहा गया है.
पत्र मिलने के बाद शनिवार को ही उक्त मांग को लेकर उनके स्तर से पुलिस मुख्यालय को 150 पुलिस बलों (होमगार्ड/सिपाही) मुहैया कराने के लिये मांग की जायेगी. आइजी ने बताया कि ट्रकों की वजह से लगने वाले जाम की मॉनिटरिंग वह खुद करेंगे.
जाना खतरे से खेल रहे…लेकिन नहीं चेत रहे लोग
भागलपुर : एक दिन पहले शनिवार की रात लोहिया सेतु के नीचे ट्रांसफार्मर से सटी दुकानें जलकर राख हो गयीं. अाग फुटकर सब्जी विक्रेताओं के सामान, सूप व डलिया समेत तकरीबन तीन लाख के सामान जल गये. बावजूद इसके शहर में कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर के नीचे रविवार को भी दुकानें बेखौफ चलती रहीं.
न तो प्रशासन को इस बात की फिक्र है और न ही दुकानदारों को खौफ. यदि यही स्थिति बनी रही, तो कोई बड़ी घटना हो सकती है. ट्रांसफार्मर के नीचे दुकानों का संचालन उन जगहों पर हो रहा है, जहां बड़ी आबादी बसी हुई है, या फिर शहर का मुख्य बाजार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement