13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये सत्र से शिक्षकों, छात्रों का रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा, 15 जनवरी तक एजेंसी तय करने का निर्देश

भागलपुर : टीएमबीयू के नये सत्र से सभी कॉलेज व पीजी विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों का रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा. कुलाधिपति लाल जी टंडन ने कहा कि विवि इसकी तैयारी करे. 15 जनवरी तक इस काम के लिए एजेंसी तय करे. इस आशय का निर्देश टीएमबीयू सहित राज्य के दूसरे विवि को दिये गये […]

भागलपुर : टीएमबीयू के नये सत्र से सभी कॉलेज व पीजी विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों का रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा. कुलाधिपति लाल जी टंडन ने कहा कि विवि इसकी तैयारी करे. 15 जनवरी तक इस काम के लिए एजेंसी तय करे.
इस आशय का निर्देश टीएमबीयू सहित राज्य के दूसरे विवि को दिये गये हैं. कुलाधिपति ने कहा कि विवि पूरे सिस्टम का डैश बोर्ड राजभवन व राज्य सरकार को उपलब्ध कराये, ताकि राजभवन व सरकार की निगरानी में सिस्टम रहे. राजभवन ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम की इस प्रक्रिया के तहत ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम को भी शामिल करने का निर्देश दिया है.
छात्रों से जुड़ी हर जानकारी हाेगी ऑनलाइन: यूएमआइएस के तहत छात्रों से जुड़ी शैक्षणिक गतिविधियां ऑनलाइन होगी. इसमें नामांकन, रजिस्ट्रेशन, कक्षा में उपस्थिति, आंतरिक मूल्यांकन से जुड़ी चीजें ऑनलाइन होगी.
परीक्षा फॉर्म भरने, परीक्षा का शुल्क जमा करने, परीक्षा केंद्र, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, मार्क्सशीट, प्रमाण पत्र ऑनलाइन होगा. यूएमआइएस के पहले चरण में परीक्षा विभाग से कार्य शुरू किया जायेगा.
शिक्षकों अौर कर्मचारियों का रिकॉर्ड भी ऑनलाइन:कुलाधिपति ने कहा है कि यूएमआइएस के तहत ही एचअारएमएस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसमें शिक्षकों व कर्मचारियों के रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा. सिस्टम में शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवा से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी. जैसे नियुक्ति कब हुई, पोस्टिंग कहां व कब हुई. सेवानिवृत्ति व छुट्टियों से जुड़े रिकाॅर्ड रखे जायेंगे.
टीएमबीयू ने शुरू कर दी है तैयारी
टीएमबीयू ने यूएमआइएस लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है. रजिस्ट्रार अरुण कुमार सिंह ने एजेंसियों से आठ जनवरी तक आवेदन मांगा है. हालांकि विवि में पूर्व में तीन बार टेंडर किया गया था, लेकिन तकनीकी पहलुओं को लेकर रद्द करना पड़ा था.
यूएमआइएस से छात्रों को मिलेगा लाभ
विवि में यूएमआइएस सिस्टम लागू होने से छात्रों को लाभ मिलेगा. शैक्षणिक गतिविधियां के बारे में छात्रों को ऑनलाइन जानकारी मिल जायेगी. ऐसे में छात्रों को विवि का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
डॉ अरुण सिंह, परीक्षा नियंत्रक टीएमबीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें