Advertisement
टीएमबीयू में छात्रसंघ चुनाव 24 जनवरी को
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज गया है. विवि में 24 जनवरी को मतदान व 25 जनवरी को परिणाम घोषित किये जायेंगे. प्रत्याशी 16 जनवरी से पर्चा दाखिल करेंगे. विवि ने छात्र संघ चुनाव को लेकर गुरुवार को चुनावी कार्यक्रम घोषित किया. चुनाव कमेटी ने पूर्व छात्र संघ को […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज गया है. विवि में 24 जनवरी को मतदान व 25 जनवरी को परिणाम घोषित किये जायेंगे. प्रत्याशी 16 जनवरी से पर्चा दाखिल करेंगे. विवि ने छात्र संघ चुनाव को लेकर गुरुवार को चुनावी कार्यक्रम घोषित किया.
चुनाव कमेटी ने पूर्व छात्र संघ को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. इसकी तैयारी काे लेकर गुरुवार को डीएसडब्ल्यू सह मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रो योगेंद्र की अध्यक्षता में चुनाव संचालन कमेटी की बैठक हुई.
चुनाव संबंधित मुख्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पिछले छात्र संघ चुनाव की तुलना में इस बार चुनाव में होने वाले खर्च में 10 फीसदी वृद्धि करने का निर्णय कमेटी ने लिया है.
विवि पीआरओ डॉ एसडी झा ने बताया कि चुनाव दो चरण में होगा. कॉलेज व पीजी स्तर पर पहले चरण का चुनाव 25 जनवरी तक पूरा कर लिया जायेगा. जबकि विवि स्तर के लिए दूसरे स्तर का चुनाव 26 जनवरी के बाद कराया जायेगा. बैठक में प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास
एसएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ अर्चना ठाकुर, टीएनबी कॉलेज प्राचार्य प्रो संजय कुमार चौधरी, डीन प्रो ईरा घोषाल, कॉमर्स डीन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement