Advertisement
भागलपुर : लोटा-मग से डिब्बे में भरते हैं पानी, रोज होती है मारामारी
दीपक राव, भागलपुर : तिलकामांझी क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति ठीक नहीं है. अधिकतर गली व टोले में पेयजल संकट है. वीआइपी मोहल्ले में जलापूर्ति होती है, तो गरीब-पिछड़े इलाके महादलित टोला, आंबेडकर टोला, हटिया रोड, तीन नंबर गुमटी व यादव टोले में पानी की मारामारी होती है. आंबेडकर टोले के लोगों को नाले में […]
दीपक राव, भागलपुर : तिलकामांझी क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति ठीक नहीं है. अधिकतर गली व टोले में पेयजल संकट है. वीआइपी मोहल्ले में जलापूर्ति होती है, तो गरीब-पिछड़े इलाके महादलित टोला, आंबेडकर टोला, हटिया रोड, तीन नंबर गुमटी व यादव टोले में पानी की मारामारी होती है. आंबेडकर टोले के लोगों को नाले में घुस एक पाइप से धीरे-धीरे पानी निकलता है, जिसे लोटा व मग से भरने को विवश हैं.
40 वर्ष पहले दूर-दूर से आते थे पानी लेने, अब पानी का रोना
तिलकामांझी हटिया रोड स्थित आंबेडकर टोले में 40 वर्ष पहले जलापूर्ति इतनी अच्छी थी कि एक-डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर बरहपुरा के लोग पानी लेने पहुंचते थे. अब तिलकामांझी हटिया रोड, तीन नंबर गुमटी, यादव टोला, आंबेडकर टोला आदि में पेयजल संकट है. तिलकामांझी हटिया रोड व आसपास क्षेत्र में 37 चिकित्सकों का निजी क्लिनिक है. यहां पर सब्जी का हाट लगता है. हजारों लोगों का आना-जाना है, फिर भी सरकारी स्तर पर चापाकल व अन्य पेयजल स्रोत नहीं है.
लालबाग के घर-घर पहुंचने लगा पानी
लालबाग, नवाबबाग, शिवभवन कॉलोनी, सहाय कॉलोनी, जज कॉलोनी, बैंक कॉलोनी में जलापूर्ति की स्थिति ठीक है. यहां संभ्रांत लोग रहते हैं. अधिकतर घरों में निजी बोरिंग है. चार माह पहले बोरिंग को दुरुस्त करा पाइपलाइन बिछा पानी कनेक्शन कराया गया. लालबाग, नवाबबाग, जज कॉलोनी, बैंक कॉलोनी में जलापूर्ति नियमित हो रही है.
तीन माह पहले बोरिंग ठीक करा गली-गली में पाइपलाइन से कनेक्शन जोड़ा गया. इससे चार हजार की आबादी को पानी मिलने लगा. नौ साल से बोरिंग का पानी लोगों को नहीं मिल रहा था.
सुभाष मिश्रा, लालबाग जज कॉलोनी
अपने प्रयास से लालबाग में बोरिंग दुरुस्त कराया व पाइपलाइन बिछा कनेक्शन कराया. यहां आठ वर्षों से पेयजल संकट था. तिलकामांझी के अन्य स्थानों हटिया रोड, यादव टोला व अन्य मोहल्ले में जलापूर्ति को लेकर तत्पर हूं. कोशिश है सब ठीक हो जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement