21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : फरक्का पुल के बंद होने से बढ़ा लोड, तीसरे दिन भी कराहता रहा शहर, 115 किमी महाजाम

भागलपुर : बांका के ढाकामोड़ से लेकर विक्रमशिला सेतु होते हुए नवगछिया और समेली तक लगभग 115 किलोमीटर तक शुक्रवार को लंबा जाम लगा रहा. कहलगांव जानेवाली सड़क की भी यही स्थिति थी. कतारों में ट्रक और उसके बीच व किनारे से बाइक सवार ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे. तीसरे दिन […]

भागलपुर : बांका के ढाकामोड़ से लेकर विक्रमशिला सेतु होते हुए नवगछिया और समेली तक लगभग 115 किलोमीटर तक शुक्रवार को लंबा जाम लगा रहा. कहलगांव जानेवाली सड़क की भी यही स्थिति थी. कतारों में ट्रक और उसके बीच व किनारे से बाइक सवार ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे.
तीसरे दिन शुक्रवार को भी जाम में कोई सुधार होने के बजाय स्थिति और भी विकराल होती गयी. पुलिस प्रशासन के अनुसार फरक्का पुल का मरम्मत कार्य चल रहा है. इसके कारण वाहनों का दबाव भागलपुर व आसपास के जिलों पर बढ़ गया है. मरम्मत कार्य पूरा होने में तीन माह का समय लगेगा.
लिहाजा जब तक फरक्का पुल का मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो जाता है, तब तक जाम की समस्या बनी रहने की आशंका है. जाम के कारण भागलपुर से दर्जनों बसें नहीं खुल सकीं और भागलपुर आनेवाली दर्जनों बसें देर रात तक भागलपुर नहीं पहुंच पायी थी. दरभंगा व पूर्णिया की तरफ से भागलपुर आ रही कई बसें वापस लौट गयीं. जाम में फंसे लोगों के परिजन लगातार उनसे मोबाइल पर बने हुए थे.
जाम से यह हो रही परेशानी
  • पथ परिवहन निगम की तिलकामांझी स्टैंड से खुलने वाली 60 बसें एक ट्रिप भी नहीं चल पायी
  • नवगछिया व भागलपुर के दफ्तरों व अस्पतालों में जानेवाले लोगों व मरीजों के लिए खड़ी हो गयी है परेशानी
  • बाजार नहीं पहुंच पाये ग्राहक, 30 फीसदी तक कारोबार रहा प्रभावित
  • मरीज को लेकर पूर्णिया जा रहे वाहन को विक्रमशिला सेतु पर तीन घंटे तक फंसे रहना पड़ा
  • भागलपुर शहर से दोपहर तीन बजे तक सरकते रहे ट्रक
फरक्का के पास गंगा पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य की वजह से विक्रमशिला सेतु पर भारी वाहनों का लोड अचानक बढ़ गया है. साथ ही पुल पर कुछ ट्रकों के खराब होने की वजह से भी जाम की स्थिति बन गयी. आसपास के जिलों समेत झारखंड राज्य के पुलिस अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है. जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया जायेगा.
आशीष भारती, एसएसपी, भागलपुर
आज एसएससी की है परीक्षा, भागलपुर शहर में होंगे 25 हजार परीक्षार्थी, जाम की स्थिति रहेगी विकराल
सरकारी बस स्टैंड से नहीं खुली बसें, पूर्णिया व दरभंगा की तरफ से आ रही कई बसें लौटीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें