28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : बैंक यूनियनों ने मांगों को ले किया प्रदर्शन, 21 व 26 को हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मी

भागलपुर : बैंक यूनियनों ने विभन्नि मांगों को लेकर आगामी 21 और 26 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है. 21 दिसंबर को ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (एआइबीओसी) ने वेतन वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये नये दिशा-निर्देश व बैंकों के विलय के खिलाफ इस हड़ताल का आह्वान किया है. वहीं 26 […]

भागलपुर : बैंक यूनियनों ने विभन्नि मांगों को लेकर आगामी 21 और 26 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है. 21 दिसंबर को ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (एआइबीओसी) ने वेतन वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये नये दिशा-निर्देश व बैंकों के विलय के खिलाफ इस हड़ताल का आह्वान किया है. वहीं 26 दिसंबर को आठ संगठनों वाले यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन द्वारा हड़ताल की घोषणा की गयी है.
इधर, शुक्रवार को हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैंक कर्मी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा के सामने जमा हुए और प्रदर्शन किया. वेतन समझौता लंबित एवं बैंकों के विलय के विरोध में आवाजें बुलंद की गयीं. यूनियन उपाध्यक्ष इलाहाबाद बैंक के संजय लाठ ने बताया कि वेतन समझौता नवंबर, 2017 से जो लंबित है, उसके लिए भारतीय बैंक संघ के साथ पिछली बैठक में मात्र आठ प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी का आश्वासन दिया गया.
इसके विरोध में 21 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया गया है. उन्होंने बताया कि वेतन समझौता सम्मानजनक नहीं है. उन्होंने मांग की है कि एनपीए पर सरकार पैसा वसूले एवं पेंशन को विसंगति से दूर रखे. प्रदर्शन में यूनियन अध्यक्ष स्टेट बैंक के अरुण कुमार सिंह, नकुल रजक, प्रमोद कुमार सिंह, उमेश प्रसाद चौधरी सहित बड़ी संख्या में पुरुष-महिला अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.
24 दिसंबर को छोड़ छह दिन बंद रहेंगे बैंक
साल का अंतिम महीने अवकाश के अलावा बैंकों के हड़ताल भी है. इस वजह से 21 दिसंबर से ही छह दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. केवल 24 दिसंबर को ही बैंक खुला रहेगा. इधर, बैंक बंद होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. एटीएम में नकदी की किल्लत हो सकती है, इसलिए एहतियातन पहले से नकदी निकाल कर अपने पास रख सकते हैं.
हालांकि, इस दौरान डिजिटल ट्रांजेक्शन से भी लेनदेन किया जा सकता है. इस महीने अगर परेशानियों से बचना चाहते हैं, तो बैंक से संबंधित कामकाज जितना जल्दी हो सके निपटा लें. वरना परेशानी हो सकती है.
  • 24 को छोड़ 21-26 तक बंद रहेंगे बैंक
  • 21 दिसंबर बैंक कर्मियों का हड़ताल
  • 22 दिसंबर चौथा शनिवार के कारण बैंकों में छुट्टी
  • 23 दिसंबर रविवार का अवकाश
  • 24 दिसंबर खुला रहेगा बैंक
  • 25 दिसंबर क्रिसमस का त्योहार
  • 26 दिसंबर बैंक कर्मियों का हड़ताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें