10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : खेल में कर सकेंगे डिप्लोमा, खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय खेल निदेशालय खोलने की कवायद शुरू कर दी है. खिलाड़ियों को भी खेल संबंधित सुविधा दी जायेगी. खेल से जुड़े छात्र विवि से खेल में डिप्लोमा कर सकेंगे. इससे विवि को खेल क्षेत्र में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी मिलेंगे. इसकी रूपरेखा क्या होगी. विवि ने तीन सदस्यीय कमेटी […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय खेल निदेशालय खोलने की कवायद शुरू कर दी है. खिलाड़ियों को भी खेल संबंधित सुविधा दी जायेगी. खेल से जुड़े छात्र विवि से खेल में डिप्लोमा कर सकेंगे. इससे विवि को खेल क्षेत्र में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी मिलेंगे. इसकी रूपरेखा क्या होगी. विवि ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
कुलपति ने कहा कि खेल निदेशालय खोलने के लिए राजभवन व सरकार से बात करेंगे. पूर्व कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के कार्यकाल में भी विवि में खेल निदेशालय खोलने के लिए विवि खेल विभाग से फाइल बढ़ायी गयी थी. तब से आजतक विवि में निदेशालय खोलने की फाइल कहां व किस टेबल पर धूल फांक रही है. विवि प्रशासन से पीजी खेल विभाग को भी पता नहीं चल रहा है.
खेल निदेशालय को लेकर बनी कमेटी : विवि प्रशासन ने खेल निदेशालय खोलने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र समन्वयक होंगे. विवि खेल विभाग के सचिव डॉ सदानंद झा व पूर्व खेल सचिव प्रो तपन कुमार घोष सदस्य होंगे.
खेल निदेशालय खिलाड़ियों की निखारेगा प्रतिभा
विवि में खेल निदेशालय खुलने के बाद खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आयेगी. संबंधित खेल के नेशनल लेवल के कोच के द्वारा उन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उनके अभ्यास पर कोच व पदाधिकारी खुद नजर रखेंगे. उन खिलाड़ी को चिह्नित कर सरकारी खर्च पर प्रशिक्षण दिलाया जायेगा.

खेल निदेशालय खोलने का हो रहा प्रयास : कुलपति
विवि के कुलपति प्रो लीला चंद्र साह ने कहा कि विवि में खेल निदेशालय खोलने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए कमेटी बना दी गयी है. वह खुद राजभवन से सरकार के अधिकारी से बात करेंगे. खेल निदेशालय खोलने का प्रस्ताव वर्ष 2016 से ही है. संबंधित फाइल की खोजबीन की जा रही है. कमेटी के सदस्यों को इस संबंध में जिम्मेदारी दी गयी है.
निदेशालय खोलने का उद्देश्य
विवि के अधिकारी ने बताया कि खेल निदेशालय खोलने का उद्देश्य है कि यहां के छात्र व खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में दमदार तरीके से खेल का प्रदर्शन करें. विवि में खेल का विकास हो. पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी छात्र आगे आयेंगे. खेल के क्षेत्र में रोजगार संबंधित कई चीजों का लाभ मिल सके. खिलाड़ियों को खेल संबंधित बेहतर सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
खेल संगठनों ने कुलपति को दिया था आवेदन
करीब एक सप्ताह पूर्व विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने विवि के कुलपति से मिल खेल की बेहतरी के लिए आवेदन दिये थे. खेल संगठनों ने मांग की थी कि विवि खेल के क्षेत्र में पिछड़ रहा है. यहां प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. खेल से जुड़ी आधारभूत संरचना व अच्छे कोच मिले, तो यहां के खिलाड़ी देश स्तर पर मेडल जीत सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें