Advertisement
जागरूकता से ही एड्स पर काबू पाना होगा संभव
भागलपुर : विश्व एड्स दिवस के मौके पर टीएनबी कॉलेज में शनिवार को रोटरी विक्रमशिला एवं पिंक क्लब के बैनर तले एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज प्राचार्य प्रो संजय कुमार चौधरी व मुख्य अतिथि चाइल्ड डेवलमेंट जिला 3250 के चैयर पर्सन रोटरियन प्रवीण सिंह कुशवाहा, डॉ अंजना प्रकाश, डॉ तौसीफ हैदर ने […]
भागलपुर : विश्व एड्स दिवस के मौके पर टीएनबी कॉलेज में शनिवार को रोटरी विक्रमशिला एवं पिंक क्लब के बैनर तले एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज प्राचार्य प्रो संजय कुमार चौधरी व मुख्य अतिथि चाइल्ड डेवलमेंट जिला 3250 के चैयर पर्सन रोटरियन प्रवीण सिंह कुशवाहा, डॉ अंजना प्रकाश, डॉ तौसीफ हैदर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्राचार्य प्रो चौधरी ने कहा कि जागरूकता से ही इस गंभीर बीमारी पर लगाम लगाया जा सकता हैं. प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर कार्य करता आ रहा है.
इस दौरान 90 छात्र-छात्राओं की नि:शुल्क रक्त जांच की गयी. मंच संचालन पिंक की अध्यक्ष चंदना चौधरी व पिंक की पूर्व सचिव प्रीति पांडेय व विक्रमशिला क्लब के सचिव अमित आनंद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर मौके पर अंजना प्रकाश, अंजु झुनझुनवाला, अनिता अनवर, बीपिन बिहारी यादव, मुजफ्फर अहमद, आर्यन, एनसीसी के मेजर केपी सिंह, प्रो एनपी सिन्हा, अरुन झा, शीला आदि मौजूद थे.
भागलपुर : विश्व एड्स दिवस पर शनिवार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के एआरटी सेंटर से जागरुकता रैली निकाली. रैली में डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ विजय कृष्ण सिंह, डॉ विनय कुमार झा, इंद्रजीत कुमार, अश्विनी कुमार, गौरव कुमार व पूजा कुमारी समेत कई लोग शामिल हुए.
डॉ विजय कृष्ण सिंह ने एचआइवी मरीजाें के इलाज, दवा व देखरेख की जानकारी दी. वहीं डॉ विनय कुमार झा ने एड्स से बचाव की जानकारी दी. दूसरी ओर, सदर अस्पताल से घंटाघर तक एड्स जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सीएस डॉ एके ओझा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में टेक्निशियन व एएनएम शामिल हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement