Advertisement
हाल मायागंज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग का, मशीनें हैं मस्त, नर्सें पस्त, कैसे हो इलाज
भागलपुर : मायागंज अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाली मशीनें तो मस्त हैं, लेकिन इसे चलाने वाली नर्स पस्त हैं. कभी प्रशिक्षण का बहाना, तो कभी कुछ और बहाना बना वार्मर हाउस से नर्स दूरी बना रही है. ऐसे में अस्पताल अधीक्षक अब कार्रवाई का मन बना रहे हैं. उन्होंने […]
भागलपुर : मायागंज अस्पताल आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाली मशीनें तो मस्त हैं, लेकिन इसे चलाने वाली नर्स पस्त हैं. कभी प्रशिक्षण का बहाना, तो कभी कुछ और बहाना बना वार्मर हाउस से नर्स दूरी बना रही है. ऐसे में अस्पताल अधीक्षक अब कार्रवाई का मन बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि नर्स वार्मर मशीन चलाने की जिम्मेदारी उठाने से कतराती हैं, जबकि इसे चलाना बेहद आसान है. इससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
सात माह पूर्व खराब हुई थी मशीन: मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगा वार्मर सात माह पूर्व खराब हो गया था. वार्मर देने वाली एजेंसी के इंजीनियर दो बार आये और मशीन को ठीक कर गये. वार्मर मशीन ठीक होने के बाद से अब तक यहां एक भी नवजात को नहीं रखा गया है. गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज जब यहां आते हैं, तो उसे निकू वार्ड भेज दिया जाता है.
नीकू वार्ड में बेड सीमित हैं इससे यहां सभी को जगह नहीं मिल पाती है. हालांकि परेशानी को दूर करने के लिए पीजी शिशु रोग विभाग में 10 वार्मर लगाया गया है. वार्मर मशीन तो लगी है, लेकिन चार माह से वायरिंग ठीक नहीं की गयी है. ट्रायल के नाम पर वार्मर मशीन चलायी गयी थी, लेकिन वायरिंग में खराबी से इसे बंद कर दिया गया. अब तक वायरिंग को ठीक नहीं किया गया है.
दायित्व से भाग रही हैं नर्स, होगी कार्रवाई
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि वार्मर हाउस को लेकर नर्स लापरवाही बरत रही है. मशीन चलाने के लिए प्रशिक्षण की ज्यादा जरूरत नहीं होती है. बस दो-तीन बातों का ध्यान रखना होता है. जो कई बार नर्स को बताया जा चुका है. एक बार फिर से सभी को इसके बारे में बताया जायेगा. इसके बाद भी अगर इन लोगों ने कार्य करने को लेकर आनाकानी की तो कार्रवाई तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement