Advertisement
दिवाली के बाद दिल्ली व छठ से पहले भागलपुर से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
ब्रजेश, भागलपुर : विक्रमशिला एक्सप्रेस में दिल्ली से भागलपुर लौटने का कंफर्म टिकट नहीं मिलेगा. वर्तमान में वेटिंग 582 तक पहुंच गया है. त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे वेटिंग की संख्या बढ़ती जा रही है. कंफर्म टिकट की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है. रेलवे ने जो स्पेशल ट्रेन आनंद विहार-भागलपुर के बीच चलाने […]
ब्रजेश, भागलपुर : विक्रमशिला एक्सप्रेस में दिल्ली से भागलपुर लौटने का कंफर्म टिकट नहीं मिलेगा. वर्तमान में वेटिंग 582 तक पहुंच गया है. त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे वेटिंग की संख्या बढ़ती जा रही है. कंफर्म टिकट की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है.
रेलवे ने जो स्पेशल ट्रेन आनंद विहार-भागलपुर के बीच चलाने का फैसला लिया है, उसका परिचालन भी हास्यास्पद है. दीवाली के बाद दिल्ली से भागलपुर के लिए नौ नवंबर को, तो वहीं छठ से पहले ही 10 नवंबर को भागलपुर से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन है. रेलवे के इस अजीबोगरीब निर्णय से घर लौटने वाले परदेसियों को राहत की उम्मीद नहीं है.
एजेंट व दलालों की कट रही चांदी: त्योहार पर परदेसियों के घर लौटने से पहले ही वापसी के लिये टिकट आरक्षित कराना शुरू कर दिया है. परिजनों की टिकट घर पर भीड़ जुटने लगी है. टिकट काउंटर से टिकट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. उन्हें देर रात से ही टिकट घर के बाहर लाइन लगाना पड़ रहा है. बावजूद, इसके कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है. दरअसल, काउंटर पर एजेंट व दलालों की गतिविधियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी है. बावजूद, इसके आरपीएफ व रेल पुलिस नजर नहीं आ रही है.
विक्रमशिला एक्सप्रेस में वेटिंग पहुंचा 582, कंफर्म की नाउम्मीदी, स्पेशल भी बेराहत
इन ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट: विक्रमशिला एक्सप्रेस, आनंद विहार-मालदा एक्सप्रेस, न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, दिल्ली-सियालदाह एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, न्यू दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस आदि में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.
केवल तत्काल टिकट ही विकल्प
जिस यात्रियों को त्योहार के बाद टिकट नहीं मिल रहा है, वैसे यात्रियों के लिए केवल तत्काल टिकट ही एक विकल्प है. ऐसी स्थिति में तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या टिकट काउंटर पर बढ़ गयी है. तत्काल में भी सीमित टिकट होने से कई यात्री इससे वंचित रहे हैं.
भागलपुर आनेवाली ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति दीवाली से पूर्व पांच नवंबर की
विक्रमशिला एक्सप्रेस: स्लीपर कोच में वेटिंग 582 एवं एसी कोच (थ्री-ए) में वेटिंग 115.
गरीब रथ : (02 नवंबर) : एसी-3 265 एवं चेयर कार- 91
आनंद विहार-मालदा एक्सप्रेस(03 नवंबर) : स्लीपर कोच में वेटिंग 195 एवं एसी कोच (थ्री-ए) में वेटिंग 59.
फरक्का एक्सप्रेस: स्लीपर कोच में वेटिंग 253 एवं एसी कोच (थ्री-ए) में 44.
ब्रह्मपुत्र मेल: स्लीपर कोच में वेटिंग 365 एवं एसी कोच (थ्री-ए) में वेटिंग 75.
न्यू देहली-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (06 नवंबर) : स्लीपर कोच में वेटिंग 314 एवं एसी कोच (थ्री-ए) में वेटिंग 99.
वानांचल एक्सप्रेस : स्लीपर कोच में वेटिंग 191 एवं एसी-थ्री में 29
अंग एक्सप्रेस (06 नवंबर) : स्लीपर कोच में वेटिंग 198 एवं एसी कोच (थ्री-ए) में 71.
लोकमान्य तिलका एक्सप्रेस : स्लीपर कोच में वेटिंग 249 एवं एसी कोच (थ्री-ए) में 117.
हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस : स्लीपर कोच में वेटिंग 112 एवं एसी कोच (थ्री-ए) में 44.
हावड़ा-गया एक्सप्रेस : स्लीपर कोच में वेटिंग 77 एवं एसी कोच (थ्री-ए) में 33.
सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस : स्लीपर कोच में वेटिंग 51 एवं एसी कोच (थ्री-ए) में 26.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement