11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी के घर के सामने प्रेमिका ने दिया धरना, कहा- एक माह संग रख कह दिया…

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में दुर्गापूजा पर जहां हर तरफ शक्ति की पूजा हो रही है, वहीं नाथनगर के श्रीरामपुर गांव में रविवार को दिन भर एक लड़की अपने हक के लिए जिद पर अड़ी थी और खुद को तमाशा बनता देख भी उसकी आंखों से गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा […]

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में दुर्गापूजा पर जहां हर तरफ शक्ति की पूजा हो रही है, वहीं नाथनगर के श्रीरामपुर गांव में रविवार को दिन भर एक लड़की अपने हक के लिए जिद पर अड़ी थी और खुद को तमाशा बनता देख भी उसकी आंखों से गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा था. इसी गांव के एक युवक ने उससे प्रेम करने के बाद कुछ दिन साथ रखा और फिर भगा दिया. लड़की ने पूरे गांव वालों के सामने एलान कर दिया कि वह क्या समझता है अपने आप को. एक महीना साथ रखा और फिर कह दिया कि निकल जाओ मेरे घर से. मैं हरगिज नहीं जाऊंगी और प्रेमी के घरवाले को हर हाल में उसे अपने घर में रखना ही होगा.

लड़का श्रीरामपुर गांव के भोगल मंडल का पुत्र हितेश कुमार है, जबकि लड़की भी इसी गांव की है. लड़की सुबह से ही लड़के के घर के सामने खड़ी थी. उसे देखने के लिए पूरे गांव के महिला-पुरुष, बूढ़े-बच्चे भोगल मंडल के घर के पास अपनी-अपनी छतों पर, सड़क व दरवाजे पर जुटे थे. सबकी जुबान पर एक ही बात थी कि जब लड़की को साथ में रख ही लिया, तो उससे शादी कर घर भी बसा ही लेना चाहिए. लड़के को भी मुंह छिपाना नहीं चाहिए. हालांकि यह बातें कोई लड़के के माता-पिता को नहीं बोल रहे थे, बल्कि आपस में चर्चा कर रहे थे. दोपहर तक एक ही जगह खड़े-खड़े लड़की जब थक गयी, तो वहीं पर एक जगह आकर बैठ गयी.

लड़की ने बताया कि पिछले तीन साल से उसका हितेश के साथ प्रेम है. एक माह पहले उसने तिलकामांझी बुलाया था. वहां गयी और उसके बाद हितेश अपनी मौसी के घर उसे लेकर चला गया. एक माह तक वहीं पर रखा. हितेश ने वादा किया था कि 17 अक्तूबर को शादी करेंगे. लेकिन अब वे लोग वापस आ गये हैं, तो उसे घर में रख नहीं रहे हैं. हितेश को भी निकलने नहीं दे रहे हैं. लड़की ने बताया कि किसी भी हाल में हितेश और उसके घरवाले को अपनाना ही होगा. बात करने के दौरान बार-बार लड़की अपनी मां को बुला रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें