35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : पूजा को ले बीएमपी जवानों की तैनाती

भागलपुर : दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था और सुरक्षा संधारण के लिये शनिवार को शहर के दो हिस्सों में आइजी रिजर्व बीएमपी जवानों की तैनाती कर दी गयी है. इसके अलावा शहर के संवेदनशील जगहों पर पेट्रोलिंग के लिये बीएमपी जवानों की एक टीम बनायी गयी है. जो कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों […]

भागलपुर : दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था और सुरक्षा संधारण के लिये शनिवार को शहर के दो हिस्सों में आइजी रिजर्व बीएमपी जवानों की तैनाती कर दी गयी है.
इसके अलावा शहर के संवेदनशील जगहों पर पेट्रोलिंग के लिये बीएमपी जवानों की एक टीम बनायी गयी है. जो कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर नजर रखेंगे. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आइजी रिजर्व बीएमपी जवानों को दो हिस्सों में बांटा गया है.
एक टीम को कोतवाली थाना क्षेत्र और दूसरी टीम को नाथ नगर इलाके में लगाया गया है. इसके अलावा अपराध नियंत्रण तथा विधि व्यवस्था संधारण के लिये उनके द्वारा अभी तक 17 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें से दो अभियुक्त मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करैला गांव निवासी सनोज यादव और बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुरा निवासी फेकू मियां के बेटे मो इम्तियज के खिलाफ सीसीए के तहत आदेश पारित किया गया है.
अन्य असामाजिक तत्वों/अपराधियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी. वहीं दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षात्मक कार्रवाई करते हुए 107 की कार्रवाई के लिये पूर्व में भेजे गये 1500 नामों की सूची में सात और नामों को जोड़ा गया है.
विशेष अभियान में हुई 46 गिरफ्तारियां
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर शुक्रवार देर रात तक चलाये गये विशेष अभियान में जिला पुलिस द्वारा कुल 33 अभियुक्तों और आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार 46 लोगों में 23 को जेल भेजा गया. वहीं 6 जमानतीय वारंट और 20 अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया.
एसएसपी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल 781 वाहन की चेकिंग की गयी. जिसमें 25 हजार 300 रुपये बतौर फाइन वसूले गये हैं. पूर्ण शराबबंदी के तहत चलाये गये अभियान में जिला में कुल पांच शराबियों को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें